Ranchi E-Court Services Enhancements E-Filing E-Payment and More Coming Soon ई-कोर्ट सर्विस में फाइलिंग औोर पेमेंट की सुविधा जल्द : पांडे, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi E-Court Services Enhancements E-Filing E-Payment and More Coming Soon

ई-कोर्ट सर्विस में फाइलिंग औोर पेमेंट की सुविधा जल्द : पांडे

रांची में ई-कोर्ट सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं। जल्द ही ई-फाइलिंग और ई-पेमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने बताया कि आईसीजेएस की सुविधा शुरू होने से अधिवक्ताओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 28 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
ई-कोर्ट सर्विस में फाइलिंग औोर पेमेंट की सुविधा जल्द : पांडे

रांची, विशेष संवाददाता। ई-कोर्ट सर्विस को लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इसमें ई-फाइलिंग, ई-पेमेंट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आईसीजेएस की सुविधा सुचारू रूप से शुरू होगी, जिससे अधिवक्ताओं, मुवक्किलों, न्यायिक पदाधिकारियों और आम लोगों को लाभ होगा। उक्त बातें रांची के न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने सोमवार को सिविल कोर्ट परिसर में ई-कोर्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कहीं। एजेसी-15 अमित शेखर ने कहा कि निकट भविष्य में ई-कोर्ट की जरूरत सभी वरीय और कनीय अधिवक्ताओं सहित आम लोगों को होगी। सभी सुगमता से इसका उपयोग कर सकेंगे। ई-कोर्ट सर्विसेज को अपडेट किया जा रहा है।

रांची बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार व्रिदोही ने कहा कि आज अधिवक्ताओं की निर्भरता ई-कोट ऐप में हो चुकी है। अगर थोड़े समय के लिए ई-कोर्ट सर्विस बाधित होता है, तो अधिवक्तागण परेशान हो जाते हैं। अपने मुकदमों से संबंधित जानकारी को देख नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी ऐप में ई-कोर्ट में प्रतिदिन न्यायालय के मुकदमों के कार्यों व आदेशों का संक्षिप्त विवरण अपलोड किया जाना चाहिए। इस अवसर पर निबंधक प्रशांत कुमार वर्मा, रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्भु प्रसाद अग्रवाल समेत अन्य न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे। सर्वोच्च न्यायालय की ई-कमिटि एवं न्यायिक अकादमी झारखंड ने इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।