ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Firozabad News - टूंडला आगरा रेल खंड पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर मारा गया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। युवक की पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है और वह सफेद शर्ट तथा...

टूंडला आगरा रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी टूंडला शव पोस्टमार्टम को अस्पताल लेकर आई। छलेसर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर रविवार की रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। वहां कहीं लोग एकत्रित हो गए।
उसके बारे में पता चलते ही जीआरपी टूंडला के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहा मौजूद लोगों से उसके बारे में पता करने का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया है। थाना प्रभारी जीआरपी ने बताया कि मृतक का एक हाथ बनावटी है। एक हाथ पर काजल लिखा हुआ है। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। मृतक सफेद छीटदार शर्ट एवं मटमैले रंग का पेंट तथा प्लास्टिक चप्पल पहने हुए हैं। पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।