Truck Tire Explosion Causes Fire and Panic on Sherpur Road ट्रक में लगी आग, मची अफरातफरी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTruck Tire Explosion Causes Fire and Panic on Sherpur Road

ट्रक में लगी आग, मची अफरातफरी

Amroha News - मंडी धनौरा। ट्रक का टायर फटने के बाद तेल की टंकी फट गई व अचानक आग भड़क उठी। हादसे के बाद मार्ग पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक में लगी आग, मची अफरातफरी

ट्रक का टायर फटने के बाद तेल की टंकी फट गई व अचानक आग भड़क उठी। हादसे के बाद मार्ग पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सोमवार शाम स्थानीय शेरपुर चुंगी के पास पीसीएफ गेहूं क्रय केंद्र के लिए एक ट्रक जा रहा था। जैसे ही ट्रक शेरपुर रोड पर पहुंचा तो अचानक तेज धमाके के साथ टायर फट गया। इसके साथ ही ट्रक के तेल की टंकी फट गई व तेल का रिसाव होने से उसमें आग लग गई। आग की लपटें उठतीं देख वहां अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस बीच आग ने पास ही एक झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया। आननफानन में वहां लगे सबमर्सिबल चलाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। हालांकि वहां दमकल टीम भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।