आ गया दुनिया का पहला सोने से बना Apple Vision Pro, कीमत ₹22.5 लाख से शुरू
कस्टम लग्जरी डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी Caviar ने Apple Vision Pro का कस्टमाइज्ड वर्जन Oracle नाम से पेश किया है। इस प्रीमियम डिवाइस की कीमत 22.5 लाख रुपये से शुरू होती है।
लग्जरी ब्रैंड Caviar ने दुनिया का पहला कस्टम मेड Apple Vision Pro लॉन्च किया है और इसे Oracle नाम से उतारा गया है। एक एक्सक्लूसिव वेरियंट में हाई-एंड टेक्नोलॉजी दी गई है और इसे 24-कैरेट सोने के अलावा चांदी, नेचुरल लेदर और कीमत मेटल्स से डिजाइन किया गया है। सबसे प्रीमियम ऐपल डिवाइस से सबसे प्रीमियम एक्सपीरियंस पाने के लिए बड़ी रकम भी खर्च करनी होगी और इसकी कीमत 26,700 डॉलर (करीब 22.5 लाख रुपये) से शुरू है।
नए Oracle का फ्रेम 24 कैरेट सोने से बनाया गया है और इसे डबल इलेक्ट्रोप्लेटेड टेक्निक से फिनिशिंग दी गई है। कंपनी ने बताया है कि खास प्रोसेस से तय किया गया है कि 7-माइक्रॉन कोटिंग के साथ सबसे प्रीमियम फिनिश मिलता है। इसके अलावा इस फ्रेम पर खास जियोमेट्रिक पैटर्न्स बनाए गए हैं, जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। इसके अलावा ब्लैक इनेमल और सिल्वर एक्सेंट्स के साथ यह डिवाइस एक्सक्लूसिव और सबसे हटकर दिखता है।
नेचुरल लेदर के साथ कंफर्टेबल फिट
लाइट सील और 3D ऑडियो हेडफोन्स को Oracle में हैंड-स्टिच्ड नेचुरल लेदर से कवर किया गया है और यह यूनिक टैक्टाइल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा हेड कुशन भी ब्लैक लेदर का है और खास एस्थेटिक्स मिलते हैं। Oracle में दिए गए ब्लैक लेदर को खास तरीके से नेचुअल ग्रेन से क्राफ्ट किया गया है और यह मजबूती के अलावा लग्जरी को भी दिखाता है। इसमें ढेरों कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिलते हैं।
कैविआर ने इस डिवाइस के केवल 49 यूनिट्स ही बनाए हैं और इसमें कई पर्सनलाइजेशन फीचर्स मिलते हैं। हर यूनिट में कस्टम इनग्रेविंग्स, लोगो और सिंबल दिए गए हैं, डो उसे सबसे हटकर एक्सेसरी बनाते हैं। यह यूनिक गिफ्ट या पर्सनलाइज्ड लग्जरी आइटम की तरह कलेक्ट किया जा सकता है।
इतनी रखी गई है Oracle की कीमत
नए कस्टमाइज्ड Apple Vision Pro को तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशंस में लॉन्च किया गया है। 256GB वेरियंट की कीमत 26,700 डॉलर (करीब 22.5 लाख रुपये) रखी गई है। इसी तरह 512GB वेरियंट की कीमत 27,700 डॉलर (करीब 23.4 लाख रुपये) और 1TB वेरियंट की कीमत 29,560 डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।