क्या आप जानते हैं? आपके फोन में छुपी हैं ये कमाल की खूबियां, काम से सीक्रेट फीचर्स
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ढेरों यूजर्स को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके फोन्स में कई सीक्रेट फीचर्स छुपे होते हैं। इन फीचर्स को यूजर्स आसानी से आजमा सकते हैं और ट्राई कर सकते हैं।

स्मार्टफोन अब केवल कॉलिंग या चैटिंग के लिए यूज नहीं होते और कॉम्पैक्ट पॉकेट कंप्यूटर की तरह काम आते हैं। यूजर्स ढेरों अलग-अलग ऐप्स यूज कर सकते हैं और ढेर सारी अलग-अलग फंक्शनैलिटीज का फायदा दिया जा रहा है। क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में ढेर सारी ऐसी खूबियां मौजूद हैं, जिनकी आपको जानकारी तक नहीं है। आइए बताते हैं कि कौन से सीक्रेट फंक्शंस आप अभी ट्राई कर सकते हैं।
सीक्रेट कोड्स से मिलेगी फोन की इन्फॉर्मेशन
स्मार्टफोन्स कई 'Hidden USSD Codes' को सपोर्ट करते हैं, जिनकी मदद से आप हार्डवेयर और नेटवर्क से जुड़ी अलग-अलग जानकारी जुटा सकते हैं। उदाहरण के लिए अपने फोन का IMEI नंबर चेक करने के लिए डायलर ऐप में *#06# डायल करना होता है। इसी तरह आप *#*#4636#*#* डायल करने के बाद फोन की बैटरी और यूजेस स्टेटस सब देख सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
फोन को बना सकते हैं वायरलेस माउस या कीबोर्ड
ज्यादातर यूजर्स नहीं जानते कि फोन को वायरलेस माउस या कीबोर्ड की तरह भी यूज किया जा सकता है। इसके बाद आप फोन से ही लैपटॉप और स्मार्ट टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए Remote Mouse और Unified Remote जैसे ऐप्स की मदद ली जा सकती है और आपको ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने होंगे।
कैमरा से कीजिए किसी भी ऑब्जेक्ट की पहचान
गूगल लेंस (Google Lens) या सैमसंग का Bixby Vision जैसे फीचर्स के जरिए आप किसी भी चीज की पहचान कर सकते हैं – जैसे फूल, ब्रैंड्स, किताबें, कुत्ते की ब्रीड और यहां तक कि टेक्स्ट को ट्रांसलेट भी कर सकते हैं। मान लीजिए, आपने किसी किताब का कवर देखा और जानना है कि यह कौन सी है तो बस कैमरा खोलिए, Google Lens ऑन कीजिए और उस पर टच कर दीजिए। इसके बाद आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
मिलता है ऐक्शन शॉर्टकट्स का सपोर्ट
बहुत से स्मार्टफोन जेस्चर सपोर्ट करते हैं। जैसे- दो बार टैप करने से स्क्रीन ऑन होती है और तीन अंगुलियों से स्वाइप करने पर स्क्रीनशॉट ले लिया जाता है। इसके अलावा 'M' ड्रॉ करने पर म्यूजिक ऐप ओपन हो जाता है। इसके लिए आपको Settings> Gestures में जाना होगा और इन्हें एक्टिवेट किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।