Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor Power series smartphone with 7800mAh battery to launch next week

अगले हफ्ते आ रहा है 7800mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म

ऑनर जल्द अपनी होम कंट्री में बड़ी बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। सामने आया है कि Honor Power सीरीज का डिवाइस अगले हफ्ते चीन में पेश किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
अगले हफ्ते आ रहा है 7800mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, बार-बार चार्जिंग का झंझट खत्म

चाइनीज टेक ब्रैंड Honor अपनी नई Power सीरीज का नया स्मार्टफोन अगले सप्ताह लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट के साथ-साथ इसका लुक भी टीज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Snapdragon 8 सीरीज का प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो इसे पावरहाउस बना देगी। इसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं रहेगा।

Honor ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि यह नया स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। शेयर की गई इमेज में फोन का स्लिम बेजल्स वाला डिस्प्ले दिखाया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। एक अन्य पोस्ट में कंपनी ने इस बात का संकेत भी दिया है कि यह डिवाइस वजन में बेहद हल्का हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Honor लाया बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट, बड़ी बैटरी के साथ Android 15 का मजा

पावरफुल बैटरी के साथ आएगा फोन

टिप्सटर Experience More की मानें तो इस डिवाइस में 7800mAh की बैटरी मिल सकती है। इससे पहले कुछ लीक्स में दावा किया गया था कि Honor एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की योजना बना रहा है जिसमें 8,000mAh की बैटरी होगी।

हाल ही में चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Honor के एक डिवाइस को मॉडल नंबर DVD-AN00 के साथ स्पॉट किया गया था, जिसे अगली Power सीरीज का फोन माना जा रहा है। इसमें Snapdragon 7 सीरीज का चिपसेट मिल सकता है और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है। नया फोन पहले चाइनीज मार्केट और बाद में बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनेगा।

ये भी पढ़ें:वाह! Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर सीधे 4000 रुपये की छूट, ये मॉडल्स सस्ते

इससे पहले आए दो बजट फोन्स

इससे पहले Honor ने Play 60 और Play 60m को भी मार्केट में उतारा था। इन दोनों स्मार्टफोन्स में हार्डवेयर लगभग एक जैसा है और अंतर सिर्फ कलर वेरियंट्स में है। दोनों में 6.61-इंच का TFT LCD डिस्प्ले और 13MP का प्राइमरी कैमरा है। ये दोनों फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर चलते हैं और इनमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 5V/3A फास्ट चार्जिंग और स्मार्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें