Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best value recharge plans by Jio Airtel and Vi offering long validity in a much cheaper price

Jio, Airtel और Vi के वैल्यू रीचार्ज प्लान, सबसे सस्ते में सबसे लंबी वैलिडिटी

टेलिकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी की ओर से लंबी वैलिडिटी वाले वैल्यू प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। आप इन प्लान्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में टॉप-3 पोजीशंस पर मौजूद ऑपरेटर्स की लिस्ट में Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) शामिल हैं। तीनों ने ही जुलाई महीने में अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं और इसके बाद सब्सक्राइबर्स सस्ते प्लान्स की तलाश में रहते हैं। अगर आप उनमें से हैं, जो WiFi की मदद से इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो चुनिंदा प्लान्स बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहे हैं। हम सभी कंपनियों के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो कम कीमत में बेहतरीन वैल्यू ऑफर करते हैं।

Jio का बेस्ट वैल्यू प्लान

रिलायंस जियो का वैल्यू प्लान 1,899 रुपये का है और इसमें हर महीने का खर्च 160 रुपये से कम है। यह 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है और इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कुल 3600 SMS पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए मिलते हैं। इससे रीचार्ज करने पर 336 दिनों के लिए कुल 24GB डाटा मिलता है और जियो ऐप्स (JioTV, JioCloud, JioCinema) का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:200 रुपये से कम में 15 से ज्यादा OTT एकदम FREE, प्लान केवल 95 रुपये से शुरू

Airtel का बेस्ट वैल्यू प्लान

भारती एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए वैल्यू प्लान की कीमत 1,999 रुपये है और यह 365 दिन यानी कि सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने पर सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए कुल 24GB डाटा मिलता है। इस हिसाब से देखें तो हर महीने के लिए 2GB डाटा इस प्लान में दिया जा रहा है।

Vodafone Idea (Vi) का बेस्ट वैल्यू प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को वैल्यू प्लान से रीचार्ज करने के लिए 1,999 रुपये खर्च करने होते हैं। इसमें कुल 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इस दौरान कुल 24GB डाटा दिया जाता है। यह प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 SMS भेजने का विकल्प देता है।

 

ये भी पढ़ें:Jio के फ्री OTT वाले सबसे सस्ते प्लान्स, सबकी कीमत 500 रुपये से कम; देखें लिस्ट

बता दें, किसी भी वैल्यू प्लान से रीचार्ज करने पर सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा नहीं दिया जा रहा। यूजर्स चाहें तो एक्सट्रा डाटा के लिए डाटा-बूस्टर प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें