तीन लाख रुपये की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
पछुवादून में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस चेकिंग के दौरान सभावाला मार्ग के नाले के पास एक स्मैक तस्कर को दबोचा है।

पछुवादून में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस चेकिंग के दौरान सभावाला मार्ग के नाले के पास एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तीन लाख से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद हुई है। सहसपुर थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस रविवार को सहसपुर-सभावाला मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान नाले के पास एक युवक की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उसकी चेकिंग की। चेकिंग करने पर उसके पास से 10.59 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने कुंजाग्रांट से अवैध स्मैक लेकर आने की बात कबूलते हुए अपनी पहचान वहीद निवासी थाना क्षेत्र सहसपुर के तौर पर बताई। उसके खिलाफ सहसपुर थाने में पहले से ही एनडीपीएस ऐक्ट में नौ मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को रविवार को ही जज के सामने पेश कर जेल भेजा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।