केवल 200 रुपये से कम में 15 से ज्यादा OTT एकदम FREE, प्लान केवल 95 रुपये से शुरू
टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से कई ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने पर फ्री OTT का फायदा मिलता है। हम 200 रुपये से कम कीमत वाले OTT प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
लोकप्रिय OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन अलग से लेने के बजाय ऐसे प्लान्स से रीचार्ज किया जा सकता है, जिनके साथ OTT कंटेंट का ऐक्सेस कॉम्प्लिमेंटरी दिया जा रहा है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से भी ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कुछ प्लान्स की कीमत 200 रुपये से भी कम है। इन प्लान्स की लिस्ट हम आपके साथ शेयर कर रहे है।
Vi का 95 रुपये वाला OTT प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 95 रुपये कीमत वाला प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन इससे रीचार्ज करने पर 28 दिनों के लिए SonyLIV सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। साथ ही यह प्लान 4GB एक्सट्रा डाटा का फायदा भी देता है।
Vi का 151 रुपये वाला OTT प्लान
केवल 151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करने पर Vi सब्सक्राइबर्स को 4GB एक्सट्रा डाटा का फायदा 30 दिनों के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा यह प्लान पूरे तीन महीनों के लिए Disney+ Hotstar का ऐक्सेस ऑफर करता है।
Vi का 154 रुपये वाला OTT प्लान
सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान Vi movies and TV का lite सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इसमें ZEE5, SonyLIV, SunNXT और Fancode समेत 15 से ज्यादा OTTs का कंटेंट देखा जा सकता है।
Vi का 169 रुपये वाला OTT प्लान
अगर आपको Free Disney+ Hotstar का मजा पूरे 3 महीने के लिए चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 8GB एक्सट्रा डाटा मिल रहा है।
Vi का 175 रुपये वाला OTT प्लान
वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान 10GB एक्सट्रा डाटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा प्लान से रीचार्ज करने पर ZEE5, SonyLIV और Fancode जैसे 13 से ज्यादा OTTs का कंटेंट देखने वा विकल्प Vi movies and TV ऐप के साथ मिलेगा।
बता दें, ये सभी प्लान्स डाटा-ओनली प्लान हैं और इसके चलते इनसे रीचार्ज करने पर कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। साथ ही ऐक्टिव प्लान्स के साथ भी इनसे रीचार्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।