मुंबई: व्यवसायी से लूट के बाद मांगी रंगदारी
मुंबई के माहिम में एक व्यवसायी के कार्यालय में लूटपाट और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रियल एस्टेट डेवलपर वसीम खंडवानी और 50 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने 61.68 लाख...

मुंबई, एजेंसी। माहिम में एक व्यवसायी के कार्यालय में घुसकर लूटपाट और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक रियल एस्टेट डेवलपर और 50 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। माहिम थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना इस साल फरवरी में हुई थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित शुरुआती पड़ताल के बाद हाल ही में एफआईआर दर्ज की गई। माहिम दरगाह के पास होटल अल-लजीज और ब्राइट गेस्ट हाउस के मालिक तारिक चूनावाला की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर वसीम खंडवानी और 50 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चूनावाला ने तहरीर में कहा कि आरोपी उनके कार्यालय में घुस आए। उन्होंने 61.68 लाख रुपये का कीमती सामान लूट लिया और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। एसओ ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत घर में जबरन प्रवेश, जबरन वसूली, जानबूझकर चोट पहुंचाना, गैरकानूनी रूप से एकत्र होना, गलत तरीके से रोकना आदि सुसंगत धाराएं लगाई गईं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।