Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free OTT recharge plans by reliance jio under 500 rupees offering around 12 OTTs

Jio के फ्री OTT वाले सबसे सस्ते प्लान्स, सबकी कीमत 500 रुपये से कम; देखें लिस्ट

रिलायंस जियो की ओर से कई ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ फ्री OTT का फायदा दिया जा रहा है। इन सभी प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है और ये एक दर्जन तक सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प देते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाले टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आपको लगता है कि फ्री OTT वाले प्लान्स महंगे होंगे, तो आप गलत हैं। आप 500 रुपये से भी कम कीमत वाले चुनिंदा प्लान्स के साथ इन कॉम्लिमेंटरी बेनिफिट्स का फायदा ले सकते हैं।

वेब सीरीज से लेकर मूवीज तक स्ट्रीम करने के लिए अब OTT प्लेटफॉर्म्स अच्छा विकल्प बन चुके हैं। हालांकि, इन सेवाओं को स्ट्रीम करने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। अब मोबाइल रीचार्ज तो वैसे भी आप करते ही हैं, ऐसे में बेहतर रहता है कि उन प्लान्स का चुनाव किया जाए जिनके साथ OTT सेवाओं का फायदा कॉम्प्लिमेंटरी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:महीनेभर के लिए अनलिमिटेड 5G का मजा, Jio के सस्ते प्लान में होगी आपकी मौज

Jio का 175 रुपये वाला OTT प्लान

जियो का सबसे सस्ता प्लान एक डाटा-ओनली प्लान है और इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। हालांकि, इस प्लान से रीचार्ज करने पर कोई कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे। OTT बेनिफिट्स की बात करें तो SonyLIV और ZEE5 समेत 10 OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प दिया जा रहा है।

Jio का 448 रुपये वाला OTT प्लान

प्लान JioTV Premium प्लान्स का हिस्सा है और इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेली डाटा मिलता है। यह सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प देता है और इसमें मिलने वाला OTT बेनिफिट्स की लिस्ट में SonyLIV और ZEE5 एक दर्जन सेवाएं शामिल हैं। रोज 100 SMS के अलावा इसमें Jio ऐप्स का ऐक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:रोज 2.5GB डाटा वाले Jio रीचार्ज प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT का मजा भी

Jio का 329 रुपये वाला प्लान

अगर आपको ऐड-फ्री म्यूजिक सुनने के लिए रीचार्ज करवाना है तो 329 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोज 1.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है और यह JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें