Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Great Indians Festival Sale best tablet deal under 20000 rupees with free keyboard

Amazon Deal: ₹20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील, साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड एकदम FREE

नया टैबलेट खरीदना है तो Amazon Great Indian Festival Sale में जबरदस्त डील का फायदा HONOR Pad 9 पर मिल रहा है। इस टैबलेट को फ्री कीबोर्ड के साथ 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Indian Festival Sale चल रही है और इस सेल में ढेरों डिवाइसेज को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आपको नया टैबलेट खरीदना है तो जबरदस्त डील का फायदा HONOR Pad 9 पर मिल रहा है। इस प्रीमियम टैबलेट को 20 हजार रुपये से कम में ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है और इस टैबलेट के साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड एकदम फ्री दिया जा रहा है।

HONOR Pad 9 कई मायनों में दमदार है और इस टैबलेट में 2.5K डिस्प्ले के अलावा धांसू परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर ऑफर किया जा रहा है। मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस शानदार हो इसके लिए टैबलेट का डिस्प्ले 12 इंच से भी ज्यादा बड़ा है और इसमें 8 स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यह प्रीमियम फिनिश और मेटल बॉडी के साथ आता है और फीचर्स के मामले में यह सेगमेंट में बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon और Flipkart सेल में मौका; iPhone 13, iPhone 15 और 15 Pro सब लिस्ट में

Honor Pad 9 पर खास ऑफर का फायदा

अमेजन सेल के दौरान Honor Pad 9 को केवल 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा बैंक ऑफर के साथ 4000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड्स के साथ दिया जा रहा है। यही नहीं, इस टैबलेट के साथ कॉम्पैक्ट साइज का ब्लूटूथ कीबोर्ड एकदम फ्री मिल रहा है। पुराने डिवाइस के बदले ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं।

ऐसे हैं Honor Pad 9 के स्पेसिफिकेशंस

ऑनर टैबलेट में 12.1 इंच का बड़ा 2.5K डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले से 500nits की ब्राइटनेस मिल जाती है और टैब को 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिला है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस टैब में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है। 8 स्पीकर्स के साथ यूजर्स को सिनेमैटिक ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है और ई-बुक मोड के लिए इसमें आई-प्रोटेक्शन मोड मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹10 हजार से कम में बेस्ट Smart TV डील्स, खरीदने पर Jio का WiFi फ्री

Honor टैबलेट में स्प्लिट स्क्रीन का विकल्प मिल जाता है और MagicOS 7.2 के साथ आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है। मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आने वाले टैबलेट में 8300mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। टैब का वजन केवल 555 ग्राम है और मोटाई महज 6.96mm है। टैब के बैक पैनल पर 13MP और सामने 8MP कैमरा दिया गया है। फुल चार्ज पर इससे 17 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें