Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़All iPhone deals in Flipkart and Amazon Sale iPhone 13 and iPhone 15 Series are in the list

Amazon, Flipkart सेल में मौका; ₹40 हजार से कम में iPhone 13, ₹50 हजार से कम में iPhone 15

Amazon और Flipkart पर फेस्टिव सेल शुरू हो गई हैं और इनमें iPhone मॉडल्स बड़ी छूट पर मिल रहे हैं। iPhone 15 Series और iPhone 13 सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

नया iPhone खरीदने का सबसे अच्छा मौका ग्राहकों को Flipkart Big Billion Days Sale और Amazon Great Indian Festival Sale में मिल रहा है। सबसे धांसू डील का फायदा iPhone 15 सीरीज पर मिल रहा है और इसके सभी वेरियंट्स ओरिजनल लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीदे जा सकते हैं और उनपर 30 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। आप इन डील्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं और अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।

iPhone 13

सबसे सस्ते में iPhone 13 खरीदने का मौका Amazon की ओर से दिया जा रहा है। 5G कनेक्टिविटी और सेरेमिक शील्ड सुरक्षा वाले डिस्प्ले के साथ आने वाले iPhone 13 को यूजर्स ने खूब पसंद किया और यह सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone भी बना। Great Indian Festival Sale में इसे 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक कार्ड ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इस डिवाइस को 39,999 रुपये या फिर इससे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

iPhone 15

अगर आप पिछले साल लॉन्च iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है। इस डिवाइस को Flipkart Big Billion Days के दौरान 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसपर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। ऐसे में ऑफर्स के बाद इसकी कीमत 50,499 रुपये रह जाएगी। बेहतर एक्सचेंज वैल्यू मिले तो डिवाइस 50 हजार रुपये से भी कम में आपका होगा।

ये भी पढ़ें:Amazon Great Indian Festival सेल की टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स, होगी बड़ी बचत

iPhone 15 Plus

बड़े 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले iPhone 15 Plus को 64,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और Big Billion Days Sale के दौरान HDFC बैंक कार्ड्स के साथ इसपर भी 1500 रुपये की छूट मिल रही है। इसी तरह एक्सचेंज ऑफर का फायदा लिया जा सकता है। अच्छी एक्सचेंज वैल्यू के साथ यह डिवाइस 60 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है।

iPhone 15 Pro

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर BBD Sale के दौरान iPhone 15 Pro को 89,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस फोन पर 5000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट और 5000 रुपये तक अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यह डिवाइस बेहतर जूम क्षमता और A17 Pro प्रोसेसर ऑफर करता है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग बेहतर हो जाती है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon महासेल लाई महाबचत का मौका, ब्रांडेड हेडफोन 600 रुपये में
ये भी पढ़ें:शुरू हो गई महासेल, Smart Refrigerators पर मिल रहा 55% का तगड़ा डिस्काउंट

iPhone 15 Pro Max

पिछले साल के सबसे पावरफुल iPhone 15 Pro Max मॉडल पर Flipkart BBD Sale में मिल रही डील की बात करें तो इसे 109,900 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस वेरियंट पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 5000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिली तो ये आसानी से 110,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा।

बता दें, ऐपल ने इस साल iPhone 16 सीरीज के साथ ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स देने का वादा किया है। इनका सपोर्ट केवल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आपका बजट अच्छा है तो प्रो मॉडल्स का चुनाव किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:मिल गई महाछूट ! Amazon sale में water purifiers पर 50% का तगड़ा डिस्काउंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें