Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel is offering unlimited 5G data with plans starting from just 51 rupees here is the list

Airtel यूजर्स को बड़ी राहत, अब केवल 51 रुपये में अनलिमिटेड 5G डाटा; ये दो प्लान भी लिस्ट में

एयरटेल ने उन सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत दी है, जिन्हें मौजूदा ऐक्टिव प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा नहीं मिल रहा है। ये यूजर्स केवल 51 रुपये से शुरू हो रहे बूस्टर प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari वाराणसी प्रयागराज लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 July 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट की टॉप कंपनियों में से एक भारती एयरटेल ने इस महीने की शुरुआत में अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने अनलिमिटेड 5G डाटा से जुड़ी शर्तों में भी बदलाव किया है। अच्छी बात यह है कि कंपनी उन यूजर्स के लिए राहत लेकर आई है, जो सस्ते रीचार्ज में भी अनलिमिटेड 5G का मजा लेना चाहते हैं। ये प्लान केवल 51 रुपये से शुरू होते हैं।

आपको याद होगा कि अब तक एयरटेल यूजर्स को 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड 5G डाटा मिल रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कंपनी केवल उन्हीं प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा दे रही है, जो 4G यूजर्स को 2GB या इससे ज्यादा डेली डाटा ऑफर करते हैं। यानी कि जिन यूजर्स ने सस्ते प्लान्स से रीचार्ज कर रखा है, उन्हें अनलिमिटेड 5G का मजा नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स की चांदी, 5 रुपये रोज के खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा भी

राहत बनकर आए नए Airtel बूस्टर पैक्स

अगर आपने ऐसे किसी प्लान से रीचार्ज कर रखा है, जिसमें 2GB से कम डेली डाटा मिलता है तो आप नए बूस्टर प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं। इनका चुनाव करते ही आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का लु्त्फ मिलने लगेगा। इस प्लान्स की कीमत क्रम से 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। ये प्लान्स क्रम से 3GB, 6GB और 9GB एक्सट्रा डाटा ऑफर करते हैं।

बूस्टर प्लान्स की वैलिडिटी मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी ही होती है। उदाहरण के लिए, अगर आपका मौजूदा प्लान अगले 46 दिनों के लिए वैलिड है और आप 51 रुपये वाले बूस्टर प्लान से रीचार्ज करते हैं तो आपको अगले 46 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलेगा। वहीं, 4G यूजर्स को 3GB एक्सट्रा डाटा इतनी ही वैलिडिटी के लिए दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:केवल 11 रुपये में अनलिमिटेड डाटा दे रहा है Airtel, कमाल हैं ये तीन सीक्रेट प्लान

5G डाटा पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें

अगर आप 5G इंटरनेट ऐक्सेस करना चाहते हैं तो आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके अलावा आपके क्षेत्र में एयरटेल की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। कंपनी वैसे तो 2GB या इससे ज्यादा डेली डाटा वाले प्लान्स के साथ अनलमिटेड 5G डाटा दे ही रही है।

वहीं, अगर आपने 1GB या 1.5GB डेली डाटा वाले प्लान से रीचार्ज किया है तो नए बूस्टर्स का फायदा उठाकर अनलिमिटेड 5G डाटा के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें