Notification Icon
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजAnubhav Sinha Get Angry When Asked About IC 814 The Kandahar Hijack Issue

IC 814 The Kandahar Hijack की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अनुभव की पत्रकार से बहस, पूछा- आपने सीरीज देखी है?

अनुभवन सिन्हा की सीरीज आईसी 814 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वहीं रिलीज होते ही फिल्म एक विवाद में फंस गई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 02:08 PM
share Share

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की नेटफ्लिक्स पर पिछले दिनों आई वेब सीरीज IC814: द कंधार हाइजैक विवादों में हैं। साल 1999 में हुए कंधार विमान हाइजैक पर बनी वेब सीरीज में आतंकियों के नामों में किए गए बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अनुभव पर हमला बोला जा रहा है। इस दौरान, वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक सवाल पर अनुभव का गुस्सा फूट पड़ा।

क्यों हुए गुस्सा

जब डायरेक्टर से एक रिपोर्टर ने वेब सीरीज में फैक्ट से हुई छेड़छाड़ को लेकर सवाल पूछा तो पहले उन्होंने जवाब देने से मना किया। इस दौरान होस्ट भी लगातार बीच में बोलने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब रिपोर्टर ने लगातार सवाल पूछा तो अनुभव सिन्हा नाराज हो गए। उन्होंने जवाब दिया कि आपने सीरीज देखा है? सीरीज देखिए। बात नहीं कर सकता आपसे, आपने सीरीज नहीं देखी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई।

फिल्म को लेकर क्या है विवाद

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही IC814: द कंधार हाइजैक वेब सीरीज को लेकर कंट्रोवर्सी होने लगी। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कंधार हाइजैक की घटना के दौरान आतंकी असली नाम लेने के बजाए कोड नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, जोकि बर्गर, चीफ, शंकर और भोला है। शंकर और भोला जैसे हिंदुओं के नाम का इस्तेमाल किए जाने की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स वेब सीरीज के डायरेक्टर पर निशाना साधने लगे। इस दौरान वेब सीरीज के बॉयकॉट की भी मांग की जाने लगी।

नेटफ्लिक्स ने उठाया यह कदम

लोगों का गुस्सा फूटने के बाद सरकार ने बीच में आते हुए नेटफ्लिक्स से आपत्ति दर्ज करवाई, जिसके बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज के डिस्क्लेमर को अपडेट करने पर राजी हो गया है। नेटफ्लिक्स अब आतंकियों के असली नाम को मेंशन करेगा। नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट, कंटेंट मोनिका शेरगिल ने एक प्रेस नोट में कहा, '1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण से अपरिचित दर्शकों के लिए, शुरुआती डिस्क्लेमर को अपडेट किया गया है, जिसमें किडनैपर्स के असली और कोड नाम शामिल हैं। सीरीज में कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दिखाते हैं। भारत में स्टोरी टेलिंग की एक समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके प्रामाणिक प्रतिनिधित्व को दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें