रणबीर कपूर की नहीं है कोई टीम, अकेले एयरपोर्ट लाइन में लगकर पूरी करते हैं फॉर्मेलिटीज
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर नहीं फॉलो करते स्टार कल्चर, एयरपोर्ट पर अकेले लाइन में खड़े होकर पूरी करते हैं फॉर्मेलिटी, अकेले कैफे में जाकर करते हैं लंच। नहीं है पीआर टीम, ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टार कल्चर की बात अक्सर सामने आती है। कई सपोर्टिंग एक्टर्स,usha डायरेक्टर ने ये बात खुलकर मानी है कि आज के एक्टर्स के साथ एक बड़ी टीम चलती है। कई मैनेजर्स, पीआर टीम, असिस्टेंट होते हैं। लेकिन रणबीर को लेकर ये सारी बातें गलत साबित होती है। रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर, साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। उनकी कोई पीआर टीम नहीं है, ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। कई लोगों की टीम के साथ वो चलना पसंद नहीं करते। एक्टर की तारीफ करते हुए फिल्म जर्नलिस्ट राजीव पसंद ने भी बताया है कि उन्होंने रणबीर को अकेले एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े देखा है। वो कोई स्टार कल्चर फॉलो नहीं करते।
एयरपोर्ट पर लाइन में खड़े रहते हैं रणबीर कपूर
इंडिया टीवी के साथ बात करते हुए राजीव ने रणबीर के बिना किसी टीम के साथ रहने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मैं एक एयरपोर्ट पर लाइन में खड़ा था और मैंने देखा कि रणबीर वहां अकेले खड़े थे। ये वो सीन नहीं था जहां आमतौर पर एक्टर को देखा जाता हो, वो कभी अकेले नहीं होते। मैंने उनसे पूछा है कि ‘आपकी टीम कहां है?' तो उन्होंने कहा,'कैसी टीम?' ये कईयों को अजीब लगेगा। लेकिन मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि एक्टर अकेले लाइन में नहीं खड़े होते हैं। उनके पास बहुत से लोग होते हैं। फिर वो बाहर निकलते हैं और कोई न कोई उनका इंतजार कर रहा होता है।”
रणबीर अकेले करते हैं लंच
राजीव मसंद ने आगे बताया कि उन्होंने कई फिल्म प्रोड्यूसर्स से सुना है कि जब वो (रणबीर कपूर) विदेश में शूटिंग के दौरान लंच के लिए ब्रेक लेते थे, तो वे उन्हें किसी कैफे में अकेले खाना खाते हुए पाते थे। उनके मुताबिक यह एक इंटेलीजेंट एक्टर की पहचान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।