'क्या बुरा है?', फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं अनु अग्रवाल?
आशिकी में नजर आईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि जब वो इंडस्ट्री में थीं तो उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया। उन्होंने पूछा कि आखिर कास्टिंग काउच कहां नहीं है।

बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम पहलुओं के बारे में बात की। इस दौरान अनु अग्रवाल ने कास्टिंग काउच को भी लेकर बात की। उन्होंने कहा कि जब वो इंडस्ट्री का हिस्सा थीं तो उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना कभी नहीं किया। इसी के साथ, एक्ट्रेस ने पूछा कि आखिरकार किस इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नहीं है।
कास्टिंग काउच के बारे में क्या बोलीं अनु अग्रवाल
पिंकविला से खास बातचीत में अनु अग्रवाल ने कहा कि जब वो इंडस्ट्री में थीं तो महेश भट्ट समेत उनके अपने सभी डायरेक्टर्स के साथ करीबी रिलेशन थे, लेकिन कुछ भी हैंकी-पैंकी नहीं था। इसके बाद एक्ट्रेस ने पूछा कि कहां नहीं है कास्टिंग काउच।
अनु बोलीं हर जगह है कास्टिंग काउच
एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने कहा कि कास्टिंग काउच बैंक्स, कॉर्पोरेट हाउसेज और ऐसी कई जगहों पर है। अनु ने आगे कहा, "क्या बात कर रहे हो आप? हम दिखावा क्यों कर रहे हैं? हर जगह कास्टिंग काउच है। जब से लाइफ शुरू हुई है, तब से महिला और पुरुष हैं, और दो एनर्जी हैं, मेल और फीमेल, उनका मिलन सब चाहते हैं। यही तो धरती का पूरा इतिहास है।" इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, "तो क्या है, 'ये बुरा है', 'क्या बुरा है?' बुरा वो है जब आप अपनी क्षमता का उपयोग नहीं करते।
अनु अग्रवाल ने इसी चैट में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने अपने जीवन के उस पहलु के बारे में बात की जब उन्होंने सन्यासी जीवन अपनाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।