Nusraat Faria Bangladeshi actor Detained in Murder Case Played Sheikh Hasina on big screens शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गिरफ्तार, लगे गंभीर आरोप, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Nusraat Faria Bangladeshi actor Detained in Murder Case Played Sheikh Hasina on big screens

शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गिरफ्तार, लगे गंभीर आरोप

बांगलादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट पर हत्या की कोशिश मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिस वक्त एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया वो थाइलैंड के लिए फ्लाइट बोर्ड करनेवाली थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
शेख हसीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गिरफ्तार, लगे गंभीर आरोप

बांगलादेश की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट से एक मर्डर मामले में गिरफ्तार किया गया है। फारिया बड़े पर्दे पर बांगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का किरदार निभा चुकी हैं। फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है। फारिया को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो एयरपोर्ट पर थाईलैंड जाने की तैयारी कर रही थीं। 

एक्ट्रेस पर क्या लगे आरोप

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी हुई। फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है। 

पहले से जारी था गरिफ्तारी वारेंट

पिछले साल जुलाई में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा के संबंध में फारिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पिछले साल बांगलादेश में भड़की हिंसा के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था और उन्हें देश छोड़ना पड़ा था।

फारिया पर आरोप है कि उन्होंने शेख हसीना के समर्थकों द्वारा चलाए गए जवाबी आंदोलनों को वित्तीय सहयोग दिया था। बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि फारिया को पहले वतारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, और फिर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) को सौंप दिया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।