बॉर्डर में डायरेक्टर की गालियों के डर से काम नहीं करना चाहते थे सुनील शेट्टी, एक्टर की सास ने ऐसे संभाली बात
सुनील शेट्टी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो बॉर्डर फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे। इसकी वजह फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता का गुस्सैल रवैया था। सुनील ने कहा कि अगर वो मुझे गाली दे देते तो मैं भी हाथ उठा देता।
सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने यादगार भैरव सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म उनके किरदार की देशभक्ति और ‘धरती मेरी मां’ है जैसे डायलॉग मशहूर हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं सुनील शेट्टी पहले फिल्म बॉर्डर करने नहीं वाले थे। उन्हें फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता के गुस्से के बारे में पता चला था जिसके बाद वो फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि सुनील इस फिल्म का हिस्सा भी बने और उन्होंने शानदार किरदार भी निभाया।
जेपी दत्ता के साथ काम नहीं करना चाहते थे सुनील शेट्टी
रेडियो नशा के साथ बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा, “मैंने सुना था कि जेपी दत्ता बहुत सख्त टास्कमास्टर हैं, और गुस्से में गाली देने से भी नहीं चूकते। और मेरी भी फितरत कुछ वैसी ही थी, मेरा भी फ्यूज छोटा था। जब जेपी जी मुझसे मिलने आए, मैंने कहा कि मैं सोचकर बताऊंगा। बाद में मैंने अपने सेक्रेटरी से साफ-साफ कह दिया मैं ये फिल्म नहीं कर सकता। अगर उसने गाली दी, तो मैं हाथ उठा दूंगा।”
ऐसे हुए फिल्म में कास्ट
आगे सुनील ने कहा, “जेपी जी ने हार नहीं मानी। उन्होंने प्रोड्यूसर भारत शाह के जरिए मेरी सासू मां तक बात पहुंचाई। उन्होंने मुझे बुलाया, बैठाकर समझाया, और आखिरकार मुझे मनाया। मैंने उन्हें साफ कहा कि अगर सेट पर कुछ भी गलत हुआ, तो मैं शूटिंग बीच में छोड़ दूंगा। शर्त यही थी।” सुनील ने कहा, “पहले ही दिन से जेपी जी और मैं ऐसे घुल-मिल गए जैसे आग और पंखा। जो डर था, वो कहीं चला गया। हमारी ट्यूनिंग जबरदस्त बन गई। और सबसे बड़ी बात जब मेरे करियर का बुरा वक्त आया, तब भी जेपी जी ने मुझे काम दिया, बिना किसी हिचकिचाहट के।”
बॉर्डर 2 पर हो रहा था काम
बता दें, 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’, जो भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 की वॉर पर आधारित थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और तब्बू जैसे सितारे शामिल थे। आज भी देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट में बॉर्डर टॉप पर है। अब सनी देओल, वरुण धवन के साथ बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।