Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMannara Chopra Is Ready To Get Marry Says The Moment Will Find Groom Run Away With Him

शादी के लिए तैयार मन्नारा चोपड़ा, कहा- जैसे ही लड़का मिलता है, मैं तो उसके साथ…

मन्नारा चोपड़ा जिन्होंने बिग बॉस 17 से दर्शकों का दिल जीता है, अब उनका कहना है कि वह शादी को लेकर काफी समय से प्लान कर रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 17 के बाद से मन्नारा चोपड़ा की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। अब मन्नारा हाल ही में एक इवेंट में रैम्प वॉक करती नजर आईं। इस दौरान मन्नारा ने अपने रैम्प के एक्सपीरियंस को लेकर बात की। अब उनका जो लुक था वो एक मॉर्डन ब्राइड का है तो जब उनसे पूछा गया कि वह क्या शादी को लेकर तैयार हैं तो उन्होंने कहा अगर लड़का मिल गया तो वह तो तुरंत भाग जाएंगी।

दूल्हा मिलते ही भाग जाएंगी

मन्नारा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर मुझे दूल्हा मिल गया तो मैं स्पोर्ट्स शूज पहनकर उसके साथ भाग जाऊंगी। इसके बाद मन्नारा से उनके वेडिंग प्लान को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से 2 शादी चाहती हूं एक बीच वेडिंग जहां मैं व्हाइट आउटफिट पहनूं। दूसरी टिपिकल पंजाबी टाइप शादी हो जहां खाट हो, लस्सी, मक्खन हो।'

बचपन से फैशन पसंद

रैम्प एक्सपीरिंस को लेकर मन्नारा ने कहा, 'मुझे बहुत ज्यादा मजा आया। मैंने 6 इंच हील पहनी तो मुझे इसको लेकर चिंता थी। मैं न बचपन से ही एफटीवी देखती थी। मैं कभी कार्टन नहीं देखती थी। मैं फैशन, मॉडल्स से ऑब्सेस थी कि ये लोग क्या पहनते हैं।'

अब मिल रहे बहुत ऑफर

अपने काम को लेकर मन्नारा ने कहा कि बिग बॉस के बाद से उन्हें काफी ऑफर आ रहे हैं। मैं उन लोगों के साथ कॉन्टैक्ट में हूं जो ट्रेड में बेस्ट हो, पीआर और एजेंसी में। मुझे अच्छा लगता है जब लोग ऑफर लेकर आ रहे हैं। अच्छा लग रहा है कि इंडस्ट्री से इतना प्यार मिल रहा है। मैंने हमने अपनी लाइफ अपने शर्त पर जी है। मैंने कभी खुद को किसी से कम्पेयर नहीं किया है।

मन्नारा जल्द ही 2 फिल्मों में नजर आने वाली हैं। एक तेलुगू और एक पंजाबी। वहीं कुछ दिनों पहले उनका अभिषेक कुमार के साथ सांवरे गाना आया था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें