Sitaare Jameen Par Trailer: रुला देगी आमिर खान की फिल्म की कहानी
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी दिव्यांगो पर आधारित है। आमिर खान कोच की भूमिका में है जो दिव्यांगो को बास्केट बॉल की ट्रेनिंग देते हैं।

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर पिछले कुछ समय से खबरों में बनी हुई है। ये एक खास तरह की फिल्म है जिसका आज ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की इमोशनल कर देने वाली कहानी के चर्चे हो रहे हैं। सितारे जमीन पर दिव्यांग लोगों की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। आमिर खान एक कोच की भूमिका में है जो दिव्यांगो को बास्केट बॉल की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं। फिल्म में ड्रामा है और खूब सारी कॉमेडी। इस फिल्म की कहानी दिल छू लेगी।
एक शानदार कहानी
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के ट्रेलर की शुरुआत एक बास्केट बॉल मैच से होती है। इसके बाद एक्टर को दिव्यांग लोगों को बास्केट बॉल की ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी दी जाती है। कोच और दिव्यांगो का रिश्ता जितना गहरा होता है कहानी उतनी ही इमोशनल लगने लगती है। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा, एक्टर की पार्टनर के रूप में नजर आ रही हैं। कई नए किरदार अपने काम से इम्प्रेस करते दिख रहे हैं। ये एक अलग तरह की स्पोर्ट्स फिल्म है जो हंसाएगी भी और इमोशनल भी करेगी, यही खासियत है आमिर खान की फिल्म की।
नए कलाकार
सितारे जमीन पर, साल 2007 में आई तारे जमीन पर’ की सीक्वल है। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्म बना चुके हैं। स्क्रिप्ट लिखी है दिव्य निधि शर्मा ने। फिल्म में नए एक्टर्स अरोष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर नजर आने वाले हैं। सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को थिएटर में रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।