कई बार फिल्मों में ऐसे सीन आ जाते हैं जिन्हें शूट करते हुए एक्टर्स अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं खासकर फीमेल एक्ट्रेसेस। कई ऐसे किस्से आए हैं जहां एक्टर्स के इंटीमेट सीन शूट करते हुए कंट्रोल खो देते हैं या फिर सामने वाली एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं और वह हैं सुष्मिता सेन।
सुष्मिता सेन की साल 2006 में उनकी एक फिल्म आई थी, जिसका नाम 'चिंगारी' था। इस फिल्म में सुष्मिता और मिथुन चक्रवर्ती के बीच काफी विवाद हुआ, जो लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। एक अंतरंग सीन की शूटिंग को लेकर एक्ट्रेस ने मिथुन पर गुस्सा हो गई थीं और गलत तरीके का व्यवहार का आरोप लगा दिया था।
सुष्मिता ने कहा था कि इंटीमेट सीन की शूटिंग करते समय मिथुन ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। इससे वह काफी डिस्टर्ब हो गई थीं।
डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने भी यह माना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता और मिथुन चक्रवर्ती के बीच काफी तनाव बढ़ गया था। वह सुष्मिता की कमांडिंग परफॉर्मेंस की वजह से काफी हैरान रह गए थे। इससे दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। मिथुन के फ्रस्ट्रेशन का खामियाजा कल्पना को उठाना पड़ा था।
एक सीन के दौरान तो सुष्मिता शूटिंग के बीच ही सेट से चली गई थीं। जिस तरह का सीन था, उसको लेकर वह खुद को अन्कर्फेटेबल महसूस कर रही थीं। इसकी शिकायत उन्होंने कल्पना से भी की। हालांकि, उस समय डायरेक्टर कल्पना ने एक्ट्रेस से बताया कि यह सिर्फ एक गलतफहमी है।
बाद में सुष्मिता को भी यह महसूस हुआ कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा रिएक्ट कर दिया, जिसके बाद उन्होंने एक्टर के साथ निजी तौर पर पूरा मामला सुलझा लिया। हालांकि, इस मामले को सार्वजनिक तौर पर किसी ने कन्फर्म नहीं किया था।
चिंगारी को लेकर किए गए इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर कल्पना ने मिथुन को लेकर काफी तारीफ भी की थी, लेकिन बाद में रिश्ता खराब हो गया। उन्हें एक्टर के साथ आगे काम करने में कई मुश्किलें भी आईं। वहीं, फिल्म को लेकर सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी उनके ऊपर इसका असर लंबे समय तक रहा था। उन्होंने इसमें एक सेक्स वर्कर का रोल निभाया था।
सुष्मिता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट वेब सीरीज ताली में नजर आई थीं। इसमें सुष्मिता ने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट का किरदार निभाया था और उनके काम को काफी पसंद किया गया था। हालांकि सुष्मिता ने अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।