kapil sharma film kis kisko pyaar karoon 2 release on this special day read इस खास दिन रिलीज हो सकती है कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkapil sharma film kis kisko pyaar karoon 2 release on this special day read

इस खास दिन रिलीज हो सकती है कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’

कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की रिलीज को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। मेकर्स ने एक डेट फाइनल की है जिसे लेकर टीम का खास कनेक्शन भी है। कपिल का किरदार जल्द अपनी नई पत्नियों के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
इस खास दिन रिलीज हो सकती है कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने बतौर लीड एक्टर 2015 में फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कपिल की पॉपुलैरिटी, मजेदार प्लॉट और कॉमेडी सीन्स के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी। अब इस फिल्म का सीक्वल ‘किस किस को प्यार करूं 2’ तैयार है। पिछले कुछ समय से फिल्म की रिलीज को लेकर खबरें सामने आ रही थीं। अब बताया जा रहा है कि साल 2015 की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ की 10 वीं सालगिरह के मौके पर मेकर्स सीक्वल रिलीज कर सकते हैं।

रिलीज डेट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, “मेकर्स कई तारीखों पर विचार कर रहे हैं और 26 सितंबर 2025 एक ऐसी तारीख है जिस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उस दिन ज्यादा कॉम्पिटिशन नहीं है और खास बात यह है कि पहली फिल्म 25 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी। इसलिए उस सप्ताह को लेकर इमोशनल कनेक्शन भी है.” रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 26 सितंबर को रिलीज फाइनल होगी या नहीं, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। लेकिन मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को सबसे बेहतरीन रिलीज डेट मिले क्योंकि उन्हें इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने का भरोसा है।

ऐसे की फिल्म प्रोमोट

फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के प्रमोशन को लेकर पहले ही प्लानिंग हो चुकी है। मेकर्स ने चार अलग-अलग त्योहारों, ईद, राम नवमी, बैसाखी और ईस्टर के मौके पर चार पोस्टर जारी किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह सिर्फ मार्केटिंग नहीं बल्कि फिल्म की कहानी से जुड़ा हिस्सा है। फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और अब्बास-मस्तान इसके प्रोड्यूसर्स हैं। फिल्म में कपिल को देखने का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।