Ghazipur District Aims for 4 11 Million Tree Plantations by 2025-26 41 लाख पौधों का होगा रोपण, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGhazipur District Aims for 4 11 Million Tree Plantations by 2025-26

41 लाख पौधों का होगा रोपण

Ghazipur News - गाजीपुर में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण समिति की बैठक की। वर्ष 2025-26 में जनपद का लक्ष्य 4114100 पौधों का है, जिसमें अन्य विभागों के लिए 3064100 और वन विभाग के लिए 1050000 पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 13 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
41 लाख पौधों का होगा रोपण

गाजीपुर। जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की भी बैठक किया। बैठक में प्रभागीय निदेशक ने बताया गया कि वर्ष 2025-26 में वृक्षारोपण हेतु जनपद को कुल 4114100 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें जनपद के अन्य विभागों को 3064100 एवं वन विभाग को 1050000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने नगर विकास विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि मार्गों के किनारे शोभाकार पौधों को अधिक से अधिक रोपित किया जाय। वर्ष 2024-25 में अन्य विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का स्थलीय सत्यापन किया जाए। प्रभागीय निदेशक ने बताया कि यहां कुल 26 विभागीय पौधशालाएं है जिनमें कुल 6109457 पौधें वृक्षारोपण के लिए उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।