Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 New Promo After Adnan Sheikh Wild Card Entry Vishal Pandey Happy But Lovekesh Kataria Argues Watch Video

Bigg Boss OTT 3: घर में आते ही अदनान शेख ने शुरू किया अपना असली गेम, विशाल और लव कटारिया की दोस्ती में लगाई आग

  • शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अदनान घर में एंट्री करते ही बवाल मचा रहा है। अदनान ने एंट्री के साथ ही विशाल और लवकेश कटारिया की दोस्ती में फूंक डालना शुरू कर दिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है ये शो और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो में बीते दिनों एक तरफ जहां, वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को घर से बेघर किया गया तो वहीं पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। शो में बतौर वाइल्ड कार्ड विशाल पांडे के दोस्त अदनान शेख ने एंट्री मारी है। अदनान ने आते ही घरवालों पर भारी पड़ने और एल्विश को लेकर काफी कुछ कहा। ऐसे में अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अदनान घर में एंट्री करते ही बवाल मचा रहा है। अदनान ने एंट्री के साथ ही विशाल और लवकेश कटारिया की दोस्ती में फूंक डालना शुरू कर दिया है।

अदनान की एंट्री पर शॉक्ड हुए लवकेश

'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो धमाल मचा रहा है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी घरवालों के मोबाइल में अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड का मैसेज आता है। इस मैसेज को देखने के बाद सबसे ज्यादा शॉकिंग रिएक्शन अगर किसी का होता है तो वो है लवकेश कटारिया का। क्योंकि लवकेश और एल्विश के साथ अदनान की दुश्मनी काफी वक्त से चल रही है। इसके बाद प्रोमो में आप देख सकते हैं कि स्क्रीन पर अदनान को देखकर विशाल पांडे के चेहरे पर खुशी आ जाती है और वो उसको प्यार से आदी बुलाते हैं।

 

अदनान ने लगाई विशाल और लवकेश की दोस्ती में आग

अदनान शेख से बिग बॉस सवाल करते हैं कि आप यहां पर किसी मकसद से आए हैं। इस पर वो कहते हैं कि कटारिया यूज कर रहा है विशाल को। उस वक्त उसने झूठ बोल दिया कि मैं होता तो रैपट यानी थप्पड़ मार देता। इसके बाद ही अरमान ने उस पर हाथ छोड़ा। फिर अदनान घर में एंट्री करते हैं और विशाल उसे कस कर गले लगा लेता है। इसके बाद कटारिया कहते हैं कि तुमने उसे झूठ बोला है, जिस पर अदनान कहता है कि तुम तो गरम हो गए यार। प्रोमो से साफ है कि बिग बॉस के घर की पिक्चर अब पूरी तरह से चेंज होने वाली है।

 

ये भी पढ़ें:सामने आया शिवानी का ब्वॉयफ्रेंड,किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- हमने एक साथ…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें