Twinkle Khanna Reveal Dimple Kapadia Forced Her Into Acting She Said This Is Right Time You Should Become Actress ट्विंकल खन्ना को एक्ट्रेस बनने के लिए मां ने किया था मजबूर, बोलीं- उन्होंने कहा था यही टाइम है कि तुम..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTwinkle Khanna Reveal Dimple Kapadia Forced Her Into Acting She Said This Is Right Time You Should Become Actress

ट्विंकल खन्ना को एक्ट्रेस बनने के लिए मां ने किया था मजबूर, बोलीं- उन्होंने कहा था यही टाइम है कि तुम...

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं और उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें एक्ट्रेस बनने को कहा था। इतना ही नहीं ट्विंकल ने डिंपल से इस बारे में बात भी की थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
ट्विंकल खन्ना को एक्ट्रेस बनने के लिए मां ने किया था मजबूर, बोलीं- उन्होंने कहा था यही टाइम है कि तुम...

ट्विंकल खन्ना जिन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी, वह अब प्रोड्यूसर और ऑथर भी हैं। एक्ट्रेस की कई किताबें आ गई हैं और सभी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ट्विंकल ने अब हाल ही में बताया कि कैसे बॉलीवुड में उनकी एंट्री च्वाइस से नहीं हुई थी बल्कि यह पारिवारिक एक्सपेक्टेशन्स का रिजल्ट है।

मां ने कहा एक्ट्रेस बनो

एक्ट्रेस ने दिव्या जैन से बात करते हुए कहा था, 'यहां के कई लोगों की तरह, मुझे लगता है कि जो उनके पैरेंट्स करते हैं वही बच्चे करते हैं। अगर किसी की मिठाई की दुकान होती है तो आप मिठाईवाला हो जाते हो। यह इतना सिंपल है। मेरे पैरेंट्स मेरे एक्टिंग करियर को लेकर एक्साइटेड थे, मेरी मां भी। मैंने तो वैसे सीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था क्योंकि मैं यही करना चाहती थी। वहीं मेरी मां ने मुझे कहा था यही सही टाइम है कि तुम एक्ट्रेस बन सकती हो और बाद में तुम्हें जो करना है करो।'

वैसे ट्विंकल का फिल्मी करियर ज्यादा चला नहीं, उनकी कई फिल्में तो फ्लॉप थी। उन्होंने बताया कि इस वजह से उन्होंने अपनी मां को भी ताना मारा था।

मां से किया था सवाल

ट्विंकल ने कहा था, 'आपको पता है, आपने मुझे फोर्स किया। मेरा सक्सेसफुल करियर हो सकता था एक राइटर के तौर पर तब। तब मां ने कहा कि खैर अब क्या कर सकते हो? अब आप आउटडेटेड हो गए हो। उस समय उन्होंने बस यही कहा।'

ये भी पढ़ें:ट्विंकल खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर में दी अधिकतर फ्लॉप फिल्में, ये रही लिस्ट

बच्चों पर ना थोपे अपने सपने

इसी दौरान ट्विंकल ने यह भी कहा कि पैरेंट्स को समझना होगा कि वे अपने सपनों को बच्चों पर नहीं थोप सकते हैं। मुझे लगता है एक मां होने के नाते, हमारी महत्वाकांक्षाएं और विचार अक्सर हमारे बच्चों तक पहुंच जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आप अपने बच्चे को देखा, देखो कि उसकी क्या ताकत है और क्या स्किल्स हैं बस उसी के साथ चलो। इससे उन्हें जिस तरह से शाइन करना होगा वे करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।