अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए कहा, मुझे ऐसा कहने की जरूरत नहीं है…
Ajay Devgn Operation Sindoor: अजय देवगन ने ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारतीय सेना के जांबाजों को भी सलाम किया है।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की। दरअसल, बुधवार के दिन वह अपने बेटे युग देवगन के साथ ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे। ऐसे में मीडिया ने उनसे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछा। मीडिया के सवाल का जवाब देते वक्त अजय देवगन ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
क्या बोले अजय देवगन?
अजय देवगन ने कहा, “मुझे ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। कोई समझदार इंसान युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जब कोई विकल्प ही नहीं बचा हो, तो… युद्ध करना जरूरी हो जाता है। मैं सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार को सलाम करता हूं। उन्हें जो करना था, उन्होंने किया और उन्होंने इसे शानदार तरीके से किया। धन्यवाद।”
अजय देवगन के बेटे का डेब्यू
‘कराटे किड: लीजेंड्स’ से अजय के बेटे युग डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, अजय और युग ने इस फिल्म के किरदारों को हिंदी में आवाज दी है। ऐसे में जब बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ तब अजय के साथ युग भी इस इवेंट में पहुंचे। मीडिया ने अजय के साथ-साथ युग से भी कई तरह के सवाल पूछे। इस दौरान, युग और अजय की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली। युग ने कहा, ‘मुझे पहले ये समझ नहीं आता था, लेकिन अब समझ आ गई है कि मेरे पापा एक स्टार हैं। हालांकि, मुझे इस बात पर यकीन नहीं होता है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।