guess the actor who is pooja bhatt long distance relative and worked with her in teenage related to alia bhatt as well पूजा भट्ट का बेटा बन चुका एक्टर अब है उनकी 'बहन के पति' की 'बहन के पति' की ‘बहन का पति’, गेस करें नाम
Hindi Newsफोटोमनोरंजनपूजा भट्ट का बेटा बन चुका एक्टर अब है उनकी 'बहन के पति' की 'बहन के पति' की ‘बहन का पति’, गेस करें नाम

पूजा भट्ट का बेटा बन चुका एक्टर अब है उनकी 'बहन के पति' की 'बहन के पति' की ‘बहन का पति’, गेस करें नाम

हिंदी फिल्में देखने का शौक है और आपका दिमाग रीजनिंग में तेज है तो यह क्विज आप जरूर सॉल्व कर लेंगे। यहां आपको एक एक्टर गेस करना है जो कि पूजा भट्ट का दूर का रिश्तेदार है और बचपन में उनका बेटा बन चुका है।

Kajal SharmaThu, 15 May 2025 01:08 PM
1/7

गेस करें एक्टर का नाम

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां, कई एक्टर्स आपस में किसी न किसी तरह रिश्तेदार हैं। रणवीर सिंह सोनम कपूर के दूर के कजन हैं। वैसे ही यहां हम एक एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो टीनेज में पूजा भट्ट के बेटे का रोल कर चुके हैं और अब उनका दूर का रिश्ता भी हो गया है। चेक कीजिए आपका बॉलीवुड और लॉजिकल रीजनिंग का नॉलेज कितना स्ट्रॉन्ग है।

2/7

पूजा भट्ट बनी है अपनी ही दादी

जख्म फिल्म महेश भट्ट की मां की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म में उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उनकी मां यानी अपनी ही दादी का रोल किया था। उनके बेटे का रोल किया है कुणाल खेमू ने।

3/7

15 साल के थे कुणाल खेमू

कुणाल खेमू की उम्र उस वक्त 15 साल थी। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह आगे चलकर पूजा भट्ट की बहन के पति की बहन के पति की बहन के पति बन जाएंगे। अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया तो हम एक्सप्लेन करते हैं।

4/7

पूजा का रणबीर से रिश्ता

पूजा भट्ट की बहन यानी आलिया भट्ट और उनके पति है रणबीर कपूर। अब रणबीर की बहन यानी करीना के पति हैं सैफ।

5/7

सैफ का रणबीर से रिश्ता

सैफ की बहन सोहा के पति हैं कुणाल खेमू। इस तरह से कुणाल खेमू और पूजा भट्ट दूर के रिश्तेदार हो गए।

6/7

सोहा-कुणाल की लव स्टोरी

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की लव स्टोरी 2009 में ढूंढते रह जाओगे के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों की दोस्ती 99 के दौरान आगे बढ़ी और 2015 में दोनों ने शादी कर ली।

7/7

पहली मुलाकात

सोहा ने अपनी किताब में कुणाल खेमू से पहली मुलाकात के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि कुणाल फिटिंग की जींस, हाफशर्ट में बाइसेप्स दिखाते हुए और चश्मा लगाकर पहुंचे थे। उन्हें देखकर लग रहा था कि वह जिम में ही रहते हैं।