Pankaj Tripathi appreciates newcomer actors like laapataa ladies says unke paas pr machinery nahi hoti पंकज त्रिपाठी ने की नए एक्टर्स की तारीफ, बोले- नया टैलेंट काम अच्छा कर रहा है लेकिन…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPankaj Tripathi appreciates newcomer actors like laapataa ladies says unke paas pr machinery nahi hoti

पंकज त्रिपाठी ने की नए एक्टर्स की तारीफ, बोले- नया टैलेंट काम अच्छा कर रहा है लेकिन…

पंकज त्रिपाठी को लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में न्यूकमर्स के लिए ज्यादा स्कोप है। उनके समय में वेब स्पेस नहीं था और उन्हें इंडस्ट्री में जगह बनाने में 18 साल लग गए। उन्होंने बताया कि नए एक्टर्स कहां मात खा रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
पंकज त्रिपाठी ने की नए एक्टर्स की तारीफ, बोले- नया टैलेंट काम अच्छा कर रहा है लेकिन…

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में मुश्किल दौर से गुजर रहा है। गिनी-चुनी फिल्में ही बंपर कमाई कर पा रही हैं। ऐसे में पंकज त्रिपाठी को लगता है कि फिल्म की कहानी जड़े जुड़ी होनी चाहिए, तभी दर्शक कनेक्ट करेगा। उन्होंने नए कलाकारों पर भी बात की और कहा कि काफी टैलेंट है बस उनके पास पीआर मशीनरी नहीं है। पंकज त्रिपाठी ने लापता लेडीज के कलाकारों की तारीफ की।

मिमी का दिया उदाहरण

पंकज त्रिपाठी हिंदुस्तान टाइम्स से बात कर रहे थे। दर्शकों की पसंद पर बात की। पंकज बोले, 'मिमी एक बढ़िया उदाहरण है। यह रोचक कहानी थी लेकिन पृष्ठभूमि जमीन से जुड़ी और कल्चर पर आधारित थी, इस वजह से लोगों ने रिलेट किया।'

नए एक्टर्स की तारीफ

पंकज न्यूकमर्स पर भी बोले। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौके मिलने का स्कोप ज्यादा है। पंकज बोलते हैं, , 'जब हम आए थे तब वेब स्पेस नहीं था। इंडस्ट्री में जगह बनाने में मुझे खुद 18 साल लग गए। लेकिन ओटीटी पर आप हर शो और फिल्म में आप काफी सारा टैलेंट देख सकते हैं।', 'काफी नए टैलेंट ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बना पा रहे हैं, जैसे कि लापता लेडीज वाले एक्टर्स (नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव)'। वो काम अच्छा करते हैं बस उनके पास पीआर मशीनरी नहीं होती कि वो अपने काम की प्रशंसा करवा पाएं। वे सही लोगों के पास नहीं पहंच पाते कि उनके ऊपर आर्टिकल पब्लिश किए जाएं।

मीडिया से कनेक्शन

पंकज आगे बोलते हैं, 'हम लोग अब थोड़े अनुभवी हो गए हैं तो मीडिया से हमारे थोड़े कनेक्शंस हैं। न्यूकमर्स के नहीं हैं, उन्हें बस मीडिया में स्पेस चाहिए फिर उनकी पहुंच ज्यादा लोगों तक होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।