Investigation Launched Against Village Head for Fraudulent Payments in Harishchandrapur प्रधान पर तीन लाख का फर्जी भुगतान कराने का आरोप, जांच शुरू, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsInvestigation Launched Against Village Head for Fraudulent Payments in Harishchandrapur

प्रधान पर तीन लाख का फर्जी भुगतान कराने का आरोप, जांच शुरू

Azamgarh News - बरदह के ठेकमा ब्लाक क्षेत्र के हरिश्चन्द्रपुर गांव के प्रधान वीरेंद्र कुमार यादव पर तीन लाख रुपये के फर्जी नलकूप रिबोर भुगतान और मनरेगा मजदूरी में गोलमाल का आरोप लगा है। शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 15 May 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान पर तीन लाख का फर्जी भुगतान कराने का आरोप, जांच शुरू

बरदह। ठेकमा ब्लाक क्षेत्र के हरिश्चन्द्रपुर गांव के प्रधान पर लगे आरोपों की जांच शुरू हो गई है। गांव के लोगों ने प्रधान पर नलकूप के रिबोर के नाम पर तीन लाख रुपये का फर्जी भुगतान कराने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही मनरेगा मजूदरो की मजदूरी में गोलमाल करने का आरोप लगाया है। हरीश्चन्द्रपुर गांव निवासी राममिलन प्रजापति और सभय यादव ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार यादव ने ग्राम सभा में फर्जी तरीके नलकूप रिबोर के नाम पर लगभग तीन लाख रुपये तथा मनरेगा की मजदूरी 23 हजार रुपये अपने खाता में भुगतान करा लिया है।

इसके साथ ही सात अन्य बिंदुओं पर भी शिकायत की थी। बुधवार को जिला मुख्यालय से दो सदस्यीय टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय हरिश्चंद्रपुर पर पहुंचे। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों समेत ग्राम प्रधान की मौजूदगी जांच शुरू हुई। जांच अधिकारी ने विकास कार्यों के कागजात मंगाने पर ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंह ने प्रस्तुत नहीं किया। जांच अधिकारी ने दो दिन का समय देते हुए निर्देश दिया कि विकास कार्यों के सारे कागजात उपलब्ध कराएं। शिकायतकर्ता राममिलन प्रजापति ने बताया कि गांव में फर्जी तरीके से भुगतान हुआ है, जांच टीम दूसरी बार गांव में आएगी। जांच अधूरी छोड़ अधिकारी चले गए। ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंह ने बताया पिछले वर्ष अगस्त महीने में ग्राम सभा का कार्य मिला है। हमारे कार्यकाल की जांच नहीं थी। इस दौरान गांव के रामनयन यादव, पुजारी यादव, मुंशी लाल, प्रभु राम, रमेश, गोविन्द सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।