Raid 2 Box Office Collection Day 14 Ajay Devgn Riteish Deshmukh Movie Wednesday Earning Raid 2 Box Office Day 14: 'रेड 2' का जारी है तूफान, वीकडेज में भी जमकर छाप रही नोट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaid 2 Box Office Collection Day 14 Ajay Devgn Riteish Deshmukh Movie Wednesday Earning

Raid 2 Box Office Day 14: 'रेड 2' का जारी है तूफान, वीकडेज में भी जमकर छाप रही नोट

फिल्म 'रेड 2' को रिलीज हुए 14 दिन हो गए है। ये फिल्म थिएटर्स में 1 मई, 2025 को रिलीज हुई है। इसी बीच अब 'रेड 2' के बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं, जो बेहद शानदार है। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
Raid 2 Box Office Day 14: 'रेड 2' का जारी है तूफान, वीकडेज में भी जमकर छाप रही नोट

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये फिल्म थिएटर्स में 1 मई, 2025 को रिलीज हुई है। मूवी में अजय के अलावा रितेश देशमुख की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीता है। 'रेड 2' को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचा रही है। ये मच अवेटेड फिल्म अजय की साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो गए है। इसी बीच अब 'रेड 2' के बुधवार के दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं, जो बेहद शानदार है। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।

14वें दिन 'रेड 2' ने की रही इतनी कमाई

'रेड 2' हर दिन शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने अब तक कमाई के मामले में कई फिल्मों जैसे अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' को तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया है। इसके बावजूद ये इन दोनों ही फिल्मों से बेहतर परफॉर्म कर रही है। फिल्म में अजय देवगन आयकर विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता है। वहीं, रितेश देशमुख ने विलेन का किरदार निभाया है। मूवी में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। 'रेड 2' ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब इसके 14वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड 2' ने बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 133.45 करोड़ रुपये हो चुका है।

डे वाइज देखें 'रेड 2' का कलेक्शन

डे 1- 19.25 करोड़

डे 2- 12 करोड़

डे 3- 18 करोड़

डे 4- 22 करोड़

डे 5- 7.5 करोड़

डे 6- 7 करोड़

डे 7- 4.75 करोड़

डे 8- 5.25 करोड़

डे 9- 5.00 करोड़

डे 10 - 8.25 करोड़

डे 11 - 11.75 करोड़

डे 12- 4.85 करोड़

डे 13- 4.5 करोड़

डे 14- 3.35 करोड़

टोटल कलेक्शन- 133.45 करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।