Roadies XX: रिया चक्रवर्ती से भिड़े गौतम गुलाटी, नेहा धूपिया ने लगाई फटकार
रोडीज गौतम गुलाटी और नेहा धूपिया कुछ रोज पहले झगड़े थे। अब गौतम ने रिया से बदतमीजी से बात की तो नेहा फिर से उन्हें समझाने पहुंचीं। इस पर गौतम भड़क गए। रिया ने भी गौतम को सुनाया।

रोडीज XX के दर्शक इसके ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शो का एक प्रोमो वायरल है। इसमें नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती गौतम गुलाटी की क्लास लगा रही हैं। दोनों का कहना था कि गौतम का व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं रिया और नेहा से फटकार पड़ने के बाद गौतम भी चुप नहीं रहते। वह पलटकर जवाब देते हैं।
इस वजह से हुआ झगड़ा
गौतम और रिया के बीच झगड़ा रीसेंट एपिसोड में हुआ। इसमें रिया के साथ कोई अलाइंस नहीं बनाता, वह अकेली रह जाती हैं। उन्हें परफॉर्म करने का मौका नहीं मिलता। रिया प्रिंस और गौतम से रिक्वेस्ट करती हैं कि वह उन्हें साथ में परफॉर्म करने दें पर दोनों मना करके नेहा और एल्विश को चुन लेते हैं। इस वजह से उनके बीच झगड़ा हो जाता है। झगड़े में गौतम गुस्से में रिया से 'शट अप' बोलते हैं।
नेहा ने लिया रिया का पक्ष
रिया गुस्से में गौतम से बोलती हैं कि उनसे इस तरह से बात न करें। नेहा भी रिया का साइड लेती हैं और गौतम को समझाती हैं। नेहा बोलती हैं कि उन्हें रिया और गौतम के बीच नहीं पड़ना चाहिए पर गौतम का इस तरह से बात करना गलत है। गौतम बोलते हैं कि उनका ऐसा मतलब नहीं था। गौतम नेहा से कहते हैं कि अगर वह गलत शब्द बोलती हैं तो चलता है और अगर वह बोल देते हैं तो दिक्कत हो जाती है। वह नेहा से बोलते हैं कि उनके और रिया के बीच न पड़ें। इसके बाद गैंग के बाकी लोग दोनों को शांत करवाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।