Share Market Live Updates 15 May nse bse sensex nifty top gainers losers शेयर मार्केट ने बदला गियर, सेंसेक्स 1200 अंक उछल कर बंद, निफ्टी में भी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 15 May nse bse sensex nifty top gainers losers

शेयर मार्केट ने बदला गियर, सेंसेक्स 1200 अंक उछल कर बंद, निफ्टी में भी तेजी

सेंसेक्स 1,200.18 अंक उछलकर 82,530.74 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 395.20 अंक चढ़कर 25,062.10 अंक पर रहा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
शेयर मार्केट ने बदला गियर, सेंसेक्स 1200 अंक उछल कर बंद, निफ्टी में भी तेजी

2:00 PM Share Market Updates 15 May: सेंसेक्स 1,200.18 अंक उछलकर 82,530.74 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 395.20 अंक चढ़कर 25,062.10 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान शेयर मार्केट की बंपर तेजी के बीच सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर थे। टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स 3.93 पर्सेंट, एचसीएल टेक 3.18 पर्सेंट, इटर्नल 2.72 पर्सेंट, अडानी पोर्ट्स 2.40 पर्सेंट, मारुति 2.12 पर्सेंट, अल्ट्राटेक 2.02 पर्सेंट और टाइटन 2.02 पर्सेंट की बढ़त के साथ शामिल हैं। सेंसेक्स 80762 के निचले स्तर से 82607 के डे हाई को टच कर चुका है। अभी 1248 अंक ऊपर 82579 पर है। निफ्टी में 400 से अधिक अंकों की तेजी है और यह 25076 पर है।

1:50 PM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट में सुबह से उतार-चढ़ाव के बाद अब बंपर उछाल है। इसने अचानक दोपहर को गियर बदला और सेंसेक्स 1234 से अधिक अंकों की उड़ान के साथ 82564 पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी टॉप गियर लगाकर 397 अंकों की उछाल के साथ 25063 पर पहुंच गया। निफ्टी की इस उड़ान में टाटा मोटर्स लीड कर रहा है। यह टॉप गेनर है और इसमें 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी है।

1:30 PM Share Market Live Updates 15 May: सुबह से लड़खड़ा रहे शेयर मार्केट ने अचानक दोपहर को गियर बदला और 1000 से अधिक अंकों की उड़ान के साथ 82381 पर पहुंच गया। निफ्टी ने भी टॉप गियर पर पांव रखा और फर्राटा भरते हुए 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 25000 के पार पर पहुंच गया। निफ्टी की इस उड़ान में टाटा मोटर्स लीड कर रहा है। यह टॉप गेनर है और इसमें 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी है।

1:35 PM Share Market Live Updates 15 May: सुबह से लड़खड़ा रहे शेयर मार्केट ने अचानक दोपहर को गियर बदला और 900 से अधिक अंकों की उड़ान के साथ 82281 पर पहुंच गया। निफ्टी भी कहां पीछे रहने वाला था। एनएसई के इस बेंचमार्क इंडेक्स ने भी टॉप गियर पर पांव रखा और फर्राटा भरते हुए 304 अंक ऊपर 24971 पर पहुंच गया। निफ्टी की इस उड़ान में टाटा मोटर्स लीड कर रहा है। यह टॉप गेनर है और इसमें 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी है।

1:30 PM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट में बाउंस बैक दिख रहा है। सेंसेक्स 82,174 के लेवल पर पहुंच गया है। इसमें 844.07 अंक यानी 1.04 % की बंपर उछाल है। निफ्टी भी 282 अंकों की बंपर उछाल के साथ 24949 पर पहुंच गया है। आज एनएसई के 153 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा है। 50 स्टॉक्स 52 हफ्ते के हाई पर हैं।

12:40 PM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 46 अंक नीचे 81283 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 8 अंक ऊपर 24675 पर है। निफ्टी मिड कैप में मामूली गिरावट है। स्मॉल कैप हरे निशान पर है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज में कमजोरी है। ऑटो, मीडिया रियल्टी, और मेटल इंडेक्स बमबम बोल रहे हैं।

10:40 AM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट में रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 80762 तक लुढ़कने के बाद अब 354 अंकों की बढ़त के साथ 81,684 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 90 अंक ऊपर 24757 पर पहुंच गया है। एनएसई पर 2666 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 1838 हरे और 766 लाला निशान पर है। 126 में अपर सर्किट लगा है।

9:40 AM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुलने के चंद मिनट बाद ही लाल हो गए। सेंसेक्स 341 अंकों की गिरावट के साथ 80989 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 103 अंक टूटकर 24563 पर आ गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और ऑयशर मोटर्स जैसे स्टॉक्स थे।

9:20 AM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज बेहद सुस्त रही। सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुलने के चंद मिनट बाद ही लाल हो गए। सेंसेक्स 272 अंकों की गिरावट के साथ 81058 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 57 अंक टूटकर 24609 पर आ गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और ऑयशर मोटर्स जैसे स्टॉक्स थे।

9:15 AM Share Market Live Updates 15 May: शेयर मार्केट की शुरुआत आज बेहद सुस्त रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 23 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 81354 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 27 अंक ऊपर 24694 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 15 May: वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के बावजूद घरेलू इक्विटी बाजार सेंसेक्स और निफ्टी-50 के गुरुवार को सकारात्मक खुलने की संभावना है। एशियाई बाजारों में गुरुवार को पांच सत्रों में पहली बार गिरावट दर्ज की गई, इस बीच अमेरिकी बाजार पॉजिटिव नोट में बंद हुए। वहीं बुधवार को, भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 182 अंक या 0.22% बढ़कर 81,330.56 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 89 अंक या 0.36% बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए क्या हैं संकेत

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन में मामूली नरमी के कारण एशियाई बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। जापान का निक्केई 225 0.90% गिरा, और टॉपिक्स इंडेक्स 0.75% फिसल गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.29 प्रतिशत और स्मॉलकैप शेयरों पर नजर रखने वाले कोस्डैक में 0.37 प्रतिशत की गिरावट रही। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.24% फिसल गया। हांगकांग में, हैंग सेंग सूचकांक 0.42% गिर गया और चीन का सीएसआई 300 काफी हद तक अपरिवर्तित रहा।

ये भी पढ़ें:बिटकॉइन साल के अंत तक 250000 डॉलर के होगा पार, डॉलर की जगह लेगा: वॉल स्ट्रीट
ये भी पढ़ें:रिलायंस ने एशियन पेंट्स में लगाए थे ₹500 करोड़, अब ₹10000 करोड़ का होगा मुनाफा

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 24,767 के स्तर के आसपास खुला। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 42 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए गैप-अप स्टार्ट का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स S&P 500 ने सप्ताह के लिए एक मजबूत शुरुआत जारी रखी। यह 0.10% की बढ़त के साथ 5,892.58 पर बंद हुआ। इस बीच, नैस्डैक कंपोजिट 0.72% चढ़ कर 19,146.81 पर बंद हुआ। इसके विपरीत, डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 89.37 अंक या 0.21% गिरकर 42,051.06 पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।