वीर अनाउंस करेंगे बिग बॉस 18 के टॉप 5
बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले
सलमान खान आज यानी 19 जनवरी को बिग बॉस 18 के विनर के नाम की घोषणा करने वाले हैं। बिग बॉस विनर की रेस में ईशा सिंह, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और विवियन डीसेना शामिल हैं।
वीर अनाउंस करेंगे बिग बॉस 18 के टॉप 5
बिग बॉस के सेट पर शिल्पा शिरोडकर, बताया कौन जीतेना बिग बॉस
बिग बॉस फिनाले में हिस्सा लेने शिल्पा सेट पर मौजूद हैं। उन्होंने विनर के लिए अपने दोस्त करणवीर मेहरा का नाम लिया है।
फिनाले की रेस से बाहर हुए अविनाश मिश्रा?
बिग बॉस 18 से जुड़ी खबर देने वाले पेज bigboss__khabriii की मानें तो अविनाश मिश्रा भी फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं। अगर बिग बॉस खबरी की अपडेट सच होती है तो फिनाले की रेस में करणवीर, विवियन और रजत के बीच मुकाबला होगा।
विवियन डीसेना को सपोर्ट कर रहे विक्की जैन
मीडिया राउंड में विवियन को सपोर्ट करने पहुंचे विक्की जैन अब घर के बाहर भी उन्हें ही सपोर्ट कर रहे हैं।
बिग बॉस फिनाले के टॉप 4 सदस्य
ईशा सिंह और चुम दरांग के घर से बेघर होने के बाद बिग बॉस को उनके टॉप 4 सदस्य मिल गए हैं। अब विवियन, रजत, अविनाश औऐर करणवीर मेहरा के बीच ट्रॉफी की रेस है।
चुम और ईशा हुईं घर से बेघर?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिनाले की रेस से ईशा सिंह बाहर हो चुकी हैं। वहीं, ईशा के बाद चुम दरांग भी घर से बेघर हो चुकी हैं। हालांकि, इन दोनों एविक्शन पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
एक्स कंटेस्टेंट चाहत पांडे ने इस सदस्य को कर रहीं सपोर्ट
बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट ने बताया वो किसे कर रहीं सपोर्ट।
बिग बॉस 18: मन्नारा ने किसे बताया टॉप 2
बिग बॉस 17 में नजर आ चुकीं मन्नारा चोपड़ा ने अपने टॉप 2 में रजत दलाल और विवियन डीसेना का नाम लिया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कब और कहां देख सकेंगे बिग बॉस 18 का फिनाले
बिग बॉस 18 का फिनाले आप रात साढ़े 9 बजे से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बिग बॉस 18: खत्म होगा इंतजार, टॉप 6 में ये सदस्य
बिग बॉस 18 के विनर का नाम आज जनता के सामने होगा। टॉप 6 की बात करें तो अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच ट्रॉफी की लड़ाई जारी है।
बिग बॉस 18: सलमान खान किसे थमाएंगे ट्रॉफी?
बिग बॉस 18 के ग्रैड फिनाले का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज सलमान खान बिग बॉस 18 के विनर के नाम की घोषणा करेंगे।