Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSoha Ali Khan Shares Update on Saif Ali Khans Health He is Recovering Well

सैफ अली खान केस पर बहन सोहा अली खान ने दिया अपडेट, कहा 'हम आभारी हैं…

  • सोहा अली खान ने सैफ अली खान के हेल्थ पर राहत भरी जानकारी देते हुए कहा कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं और स्थिति गंभीर नहीं हुई। सैफ पर हमला करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में है, और मामले की जांच जारी है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के बाद उनकी बहन सोहा अली खान ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। आज मुंबई के एक इवेंट में सोहा अली खान भी हिस्सा बनीं थीं। इस दौरान जब सोहा से सैफ की तबीयत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने राहत भरी जानकारी दी जिसे सुन कर एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली होगी। सोहा लगातार हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट की गईं हैं।

मुंबई में हुए इवेंट के दौरान जब सोहा से सैफ की हेल्थ के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा ‘हम बहुत खुश हैं कि वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। हम बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि स्थिति इससे अधिक गंभीर नहीं हुई। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’ इससे पहले, भाई पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही सोहा पति कुनाल खेमू के साथ हॉस्पिटल पहुंचीं थीं और भाई का हालचाल लिया था।

बता दें, घटना 16 जनवरी की रात हुई, जब मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के बांद्रा स्थित आवास में घुसा। उसने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास चोटें आईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। अब उनकी हालत स्थिर है।

मुंबई पुलिस ने केस की गंभीरता से लेते हुए आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी बांग्लादेश का अवैध अप्रवासी है। उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने इस वारदात को कैसे अंजाम दिया और क्या इसमें कोई और शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें