समूह-ग की परीक्षा को लेकर बस अड्डे पर रही भीड़
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में उत्तराखंड की समूह-ग परीक्षा के लिए छात्रों की भीड़ तिकोनिया बस स्टैंड पर उमड़ी। जाम के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली...
ठाकुरद्वारा। उत्तराखंड की समूह-ग की परीक्षा देने के लिए छात्रों का सैलाब नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर उमड़ पड़ा। जाम के चलते काफी कम संख्या में वाहन पहुंचने से छात्र छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को उत्तराखंड की समूह ग की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा देने के लिए सुबह से ही नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। उधर मुरादाबाद में जाम के चलते काफी कम संख्या में वाहन आने से परीक्षार्थी बुरी तरह परेशान नजर आए। छात्रों को माल वाहक वाहनों से रवाना होना पड़ा जबकि छात्राओं ने परिजनों की मदद से प्राइवेट वाहन से रवाना होना ठीक समझा। घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, लगा जाम
ठाकुरद्वारा। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर उत्तराखंड राज्य की सीमा पर रविवार शाम करीब पांच बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हाईवे जाम हो गया। ट्रैक्टर ट्राली पूरी सड़क में तिरछी पलटने से जाम लग गया और जब तक पुलिस पहुंची जाम काफी भीषण हो चुका था। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मशक्कत के बाद करीब छह बजे जाम खुलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।