Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash Mishra Emotional Grand Finale Cries Seeing Mother s Message and Raipur Love

फिनाले से पहले अविनाश मिश्रा हुए इमोशनल, वीडियो में देखें क्यों निकले आंसू?

  • बिग बॉस 18 फिनाले का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में अविनाश मिश्रा भावुक नजर आ रहे हैं। बिग बॉस भी अविनाश मिश्रा की तारीफ करते सुनाई पड़ रहे हैं। आप भी देखें आखिर क्यों निकले अविनाश मिश्रा के आंसू।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 फिनाले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस सीजन बिग बॉस का विनर कौन बनेगा, हर किसी की निगाह इस पर टिकी है। घर में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, विवियन डीसेना और चुम दरांग टॉप 6 की रेस में शामिल हैं। बिग बॉस फिनाले से पहले एक प्रोमो आया है। प्रोमो में अविनाश मिश्रा भावुक नजर आ रहे हैं। वहीं, बिग बॉस भी अविनाश मिश्रा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में अविनाश के साथ बाकी के टॉप सदस्य भी नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस ने की अविनाश की तारीफ

कलर्स टीवी पर जो प्रोमो पोस्ट किया है उसमें टॉप 6 सदस्य बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो शुरू होते ही बिग बॉस की आवाज आती है, 'मिश्रा जी इस खेल की मिसाल बन गए हो। जवाब तो हर चीज मिल जाते हैं, जिसका कोई जवाब नहीं, वो सवाल आप बन गए हो। आज इस शो का हर दर्शक यही बात कह रहा है- जीते रहो मिश्रा जी'।

क्यों इमोशनल हो गए अविनाश?

प्रोमो में अविनाश के माता-पिता और नाना-नानी भी नजर आते हैं। वहीं, अविनाश के जनता उन्हें किस तरह प्यार कर रही है ये झलक भी प्रोमो में देखने को मिली है। जनता का प्यार और माता-पिता, नाना-नानी का आशीर्वाद देखकर ही अविनाश मिश्रा काफी इमोशनल हो जाते हैं। उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

अविनाश मिश्रा के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि शो के असली विनर तो अविनाश मिश्रा ही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अविनाश इस शो को जीतने के हकदार हैं, शो में सबसे ज्यादा उन्होंने ही कॉन्ट्रीब्यूट किया है। बता दें, अविनाश मिश्रा शो की शुरुआत में ही हिंसा और घरवालों के वोट की वजह से बाहर हो गए थे। बिग बॉस उन्हें वापस घर में लाए थे।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस फिनाले: पहले एविक्शन का प्रोमो आया सामने, कौन होगा घर से बेघर?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें