Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Makes Trendy Video With Mother Netizens Call her cutest pray for good health

हिना खान ने मां के साथ इस वायरल ट्रेंड पर बनाई वीडियो, कहा- इतने दिनों बाद…

  • टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on

एक्ट्रेस हिना खान अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वो ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस मुश्किल दौर में भी हिना खान अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। सोशल मीडिया पर हिना खान अपने फैंस को अपनी हेल्थ की जानकारी देती रहती हैं। इसी के साथ हिना खान अपने फैंस के साथ अपने कुछ खुशी के पल भी तस्वीरों और वीडियो के जरिए शेयर करती हैं। अब हिना खान ने अपनी मां के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो देखकर हिना के फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

हिना खान ने मां के साथ बनाई वीडियो

हिना खान ने एक वायरल इंस्टा ट्रेंड पर अपनी मां के साथ ये वीडियो बनाया है। हिना खान के वीडियो में बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है। वो हाथों के इशारे से अपनी मां को फ्रेम में बुलाती हैं। उनकी मां उन्हें गालों पर किस करती हैं। हिना खान इस तरह दो बार अपनी मां को बुलाती हैं। वहीं, जब तीसरी बार हिना खान मां को बुलाती हैं तो जब मां किस कर रही होती हैं तो हिना अपना चेहरा उनकी तरफ घुमा देती हैं। हिना खान की मां उन्हें होठों पर किस करती हैं।

हिना खान ने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा- इतने दिनों बाद ट्रेंड्स। उन्होंने मां लिखकर दिल का एक इमोजी भी बनाया है। 

 

क्या बोल रहे फैंस

हिना खान इस वीडियो में ऑरेंज रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही, उन्होंने सिर पर ऑरेंज रंग का हेयरबैंड भी लगाया है। हिना खान के इस वीडियो पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हिना खान कितनी प्यारी हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वो अपना दुख छिपाकर बस प्यार ही प्यार बांट रही हैं। बहुत सारे यूजर्स ने दिल और किस वाले इमोजी बनाकर हिना के पोस्ट पर प्यार लुटाया है।

कैंसर से इस जंग के बीच हिना खान ने सीरियल ‘गृहलक्ष्मी’ से स्क्रीन पर अपनी वापसी की है। हिना की ये सीरिज आप एपिक ऑन पर देख सकते हैं। बता दें. हिना खान ने पिछले साल अपने फैंस को ये खबर दी थी कि वो कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें