Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Saif Ali Khan Attacker Bangladeshi Mohamamd Shehzad Entry in Flat Reached by Stairs 7th Floor and Than

सीढ़ियां, पाइप और बाथरूम की खिड़की; कैसे सैफ के फ्लैट में घुस गया था हमलावर; पुलिस ने सब बता दिया

  • सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के घर में घुसा था और वह घटना के बाद 16 जनवरी को सुबह 7 बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 19 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में गिरफ्तार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। रविवार को गिरफ्तार किया गया शहजाद घटना वाले दिन सुबह सात बजे तक बांद्रा में था और बस स्टॉप पर सोया था। मुंबई पुलिस का दावा है कि शहजाद मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है और अवैध रूप से भारत में घुस आया और अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया। उसे पुलिस ने रविवार रात ठाणे से पकड़ा। पुलिस ने बताया कि वह चोरी के इरादे से 16 जनवरी की सुबह बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में बॉलीवुड स्टार के घर में घुसा था। पुलिस ने कहा, ''वह घटना के बाद 16 जनवरी को सुबह 7 बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया था।''

'सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया और फिर...'

पुलिस अधिकारी ने बताया, "बाद में वह ट्रेन में सवार होकर वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा। हमारी जांच में पाया गया है कि वह सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश किया, एक पाइप का उपयोग करके 12वीं मंजिल पर चढ़ा, बाथरूम की खिड़की के जरिए से एक्टर के फ्लैट में प्रवेश किया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे अभिनेता के कर्मचारियों ने देखा, जिसके बाद एक्टर पर हमला हुआ।'' अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने घर में एक नैनी के साथ बहस करना शुरू कर दिया और 1 करोड़ रुपये मांगे, और शोर सुनकर सैफ वहां पहुंचे और उसे सामने से पकड़ लिया। इस पर आरोपी चौंक गया और उसने सैफ की पीठ में चाकू घोंप दिया। बाद में सैफ ने यह सोचकर फ्लैट को बंद कर दिया कि आरोपी अंदर फंसा हुआ है। हालांकि, आरोपी उसी जगह से भागने में सफल रहा, जहां से वह घुसा था। हमने उसके बैग से एक हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामग्री बरामद की है।''

ये भी पढ़ें:उनका हावभाव और दुस्साहस…; सैफपर हमले के आरोपी के बांग्लादेशी लिंक पर मनोज तिवारी
ये भी पढ़ें:सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने जिस शख्स को दुर्ग से उठाया, उसे कर रही रिहा

'टीवी देखकर पता चला कि बॉलीवुड स्टार पर किया है हमला'

अधिकारी ने आगे कहा कि इन वस्तुओं से पुलिस को संदेह है कि उसका आपराधिक इतिहास हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को तब पता चला कि उसने बॉलीवुड स्टार पर हमला किया है, जब उसने घटना के बारे में टेलीविजन समाचार रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट देखी। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि शहजाद को भागने का समय मिल गया क्योंकि बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक डिटेक्शन कर्मी ने खान की इमारत के सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) को ले लिया और इसे मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ साझा नहीं किया गया। इससे पहले दिन में, पुलिस ने कहा कि शहजाद झालोकाथी का रहने वाला है, जिसे झलकाथी भी कहा जाता है, यह दक्षिणी बांग्लादेश का जिला है। उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच महीनों से मुंबई में था, इस दौरान उसने हाउसकीपिंग एजेंसी सहित छोटे-मोटे काम किए। अधिकारी ने कहा कि उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (गंभीर चोट या मौत का कारण बनने के इरादे से लूट या डकैती), 331 (4) (घर में सेंधमारी) और अन्य अपराधों के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें