सैफ अली खान केस में आरोपी ने दिया अपना पहला बयान, कहा ‘मैंने ही किया है’
- सैफ अली खान पर हमले के आरोपी ने अपना पहला बयान दर्ज करवाया है। आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है एक्टर पर चाकू से हमला किया था। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
कि उसी ने एक्बॉटर को लीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस के हाथ नई जानकारी लगी है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी से जब हमले के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बयान में कहा, ‘हां, मैंने ही हमला किया।’ यह बयान पुलिस की जांच के लिए अहम माना जा रहा है। हमला 16 जनवरी की रात सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर हुआ, जहां आरोपी ने चाकू से उन पर वार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, जो पिछले चार से पांच महीने पहले मुंबई आया था। आरोपी ने ठाणे स्थित रिकी बार में हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम किया और खुद को विजय दास के नाम से पेश किया ताकि उसकी पहचान छिपी रहे। आरोपी ने ये भी बताया कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। 16 जनवरी की रात, उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया, जिससे उनकी गर्दन, कंधे और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ से 2.5 इंच लंबा ब्लेड का टुकड़ा निकाला गया।
पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया और उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट ने रविवार दोपहर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया, जहां पुलिस उसकी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का भारत में अवैध तरीके से आया था, और वह पहले ही एक आपराधिक कनेक्शन से जुड़ा हुआ था।
यह मामला बॉलीवुड और मुंबईवासियों के लिए एक बड़ा झटका था। घटना के बाद, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। सैफ के परिवार और प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। इस मामले ने न केवल सुरक्षा बल्कि अवैध प्रवासियों की समस्या पर भी बहस छेड़ दी है।
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।