400 सीढ़ियां चढ़ कर शिव मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, यूजर बोले-महाकुंभ चलो
- उर्फी जावेद ने 400 सीढ़ियां चढ़कर शिव मंदिर के दर्शन किए, जिससे फैंस उनका आध्यात्मिक पहलू देखकर हैरान हुए। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए उन्हें महाकुंभ जाने की सलाह दी।
फैशन की दुनिया में अपने बोल्ड अंदाज और यूनिक स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह भगवान शिव में उनकी आस्था है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच उर्फी ने हाल ही में 400 सीढ़ियां चढ़कर एक प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए कर अपनी आस्था जाहिर की है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उन्हें शिव मंदिर में देखा जा सकता है।
नीले रंग का सूट पहने उर्फी भगवान के दर्शन के लिए सीढ़ियां चढ़ती देखी जा सकती हैं। मंदिर में प्रवेश के बाद उन्होंने पूजापाठ की। भगवान शिव में उनकी आस्था देख सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘एक और कारण मुझे उर्फी क्यों पसंद है क्योंकि वो पक्षपाती नहीं है। धर्म कोई भी वो हर अच्छी चीज़ों की इज्जत करती है और जबरदस्ती के रीतिरिवाजों का विरोध', अन्य यूजर ने उर्फी को महाकुंभ में जाने की सलाह दी है,' एक और यूजर ने लिखा 'उर्फी अच्छी इंसान है,' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उर्फी से नफरत करने वाले अब उनसे प्यार करते हैं।’
बिग बॉस ओटीटी से लाइमलाइट में आईं उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड फैशन सेंस और अनोखे आउटफिट्स के जरिए इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जहां उनके आउटफिट्स को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स अब उन्हें प्रेरणा के रूप में देखते हैं। हाल ही में उर्फी ने अपने एक नए म्यूजिक वीडियो का ऐलान किया है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसके अलावा, वह वेब सीरीज के एक बड़े प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं, जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उनका पहला वेब शो ‘लाइक कर दो यार’ को खूब पसंद किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।