Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Education System Critiqued at Jan Suraj Seminar in Bhabua

शिक्षा नीति में बदलाव से होगा समाज का विकास: हरिद्वार पांडेय

जन सुराज विचार मंच के तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन जन सुराज विचार मंच के तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 19 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

जन सुराज विचार मंच के तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन सुराज विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को भभुआ में बिहार की शिक्षा व्यवस्था व जन सुराज की भागीदारी विषय पर संगोष्ठी हुई। शहर के राज सदन में आयोजित इस गोष्ठी में वक्ताओं ने यह माना कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। कई वक्ताओं ने जन सुराज के प्रयास को बेहतर बताया तो कई वक्ताओं ने इस पर सवाल भी खड़े किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मंटू पांडेय व संचालन मंच के जिला प्रमुख सुनील कुमार तिवारी ने किया। विषय प्रवर्तन करते हुए वरीय अधिवक्ता हरिद्वार पांडेय ने कहा कि देश में मैकाले की शिक्षा नीति को ही कमोबेश लागू किया गया है। यहां निजी व सरकारी शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। महिलाओं की शिक्षा पुरुषों की तरह बेहतर नहीं दी जा रही है। उन्होंने यह माना कि शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, पर जन सुराज शिक्षा नीति का अपना ब्लूप्रिंट बताए। कमोबेश सभी वक्ताओं ने यह भी माना कि शिक्षा की नीति में बदलाव से समाज का विकास होगा। सुनील तिवारी ने कहा कि जन सुराज का ब्लूप्रिंट तैयार है। इसके सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर पार्टी सत्ता में आयी तो मैट्रिक तक की शिक्षा के लिए सरकार निजी स्कूलों में बच्चों के पढ़ने का खर्च वहन करेगी, जब तक सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण नहीं हो जाता है। वक्ताओं में अधिवक्ता रवि कुमार सिन्हा ,भानु प्रकाश शुक्ल, रविशंकर अग्रवाल, जैनेन्द्र आर्य, प्रमोद तिवारी, कृष्ण मोहन पांडेय, प्रो. सुजीत कुमार सिंह, डॉ. जैनुल आबेदीन, सोनू तिवारी, गोपाल तिवारी, संजय सिंह, सुमित पांडेय आदि थे। फोटो परिचय 19-भभुआ-16-शहर के राज सदन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें