Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीanupamaa actor sudhanshu pandey breaks his silence on rift between rupali ganguly read

अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली के साथ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा-हम में चैट में बहस कर रहे थे

  • टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ दरार की खबर पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने अपना पक्ष रखते हुए सफाई पेश की है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली के साथ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा-हम में चैट में बहस कर रहे थे

टीवी सीरियल अनुपमा पिछले चार सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। इस बीच शो के किरदार ऑडियंस के फेवरेट बन गए हैं। ऐसे में जब वनराज उर्फ एक्टर सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़ा था तो फैंस के लिए बड़ा झटका था। एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि अब वो अनुपमा में नहीं नजर आएंगे। उसी समय खबरें थीं कि एक्टर ने लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ा है। अब इस मामले में सुधांशु ने अपनी सफाई दी है। साथ ही एक्ट्रेस के साथ दरार की खबर पर भी चुप्पी तोड़ी।

सुधांशु ने हाल में स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके और रुपाली के बीच सब ठीक है। एक्टर ने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने का एलान इसलिए किया क्योंकि मैं अपनी ऑडियंस के लिए जिम्मेदार महसूस कर रहा था। जो लोग सोच रहे थे कि वनराज कहां चला गया, मुझे उन्हें बताना था कि मैं शो का हिस्सा अब नहीं हूं। मैं नहीं चाहता था कि बाद में उन्हें झटका लगे या उनका दिल टूट जाए। कम से कम मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया और उन्हें अन्य सोर्स से पता नहीं चला।"

सुधांशु ने रुपाली गांगुली के साथ विवाद पर कहा, "भले ही बहुत सारी कहानियां चल रही हों, लेकिन मैंने जो भी कहा वह कहानी का मेरा पक्ष था। यह 100 प्रतिशत सच था। कहानियों का असलियत से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए उन पर विश्वास न करें। सब ठीक है, चार साल शानदार रहे हैं। मैं पूरी जिंदगी अनुपमा का हिस्सा बनकर खुश रहूंगा। रूपाली के साथ सब ठीक है। मैं हाल ही में उनसे चैट कर रहा था। उसने मुझे इंस्टाग्राम पर किसी चीज के बारे में मैसेज किया और हम इस बारे में झगड़ रहे थे। तो सब ठीक है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें