अब कोई त्योहार देश में सड़क पर नहीं होगा? मेरठ में नमाज वाले फैसले पर भड़के मुनव्वर फारूकी
- मुनव्वर फारूकी ने लिखा कि क्या अब कोई भी फेस्टिवल भारत की सड़क पर नहीं होगा? इसके बाद कॉमेडियन का यह पोस्ट वायरल हो गया।

ईद आने वाली है। इससे पहले यूपी की मेरठ पुलिस ने मुस्लिमों से सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने के लिए कहा। इस पर बिग बॉस 17 विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भड़क गए। मुनव्वर ने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि 30 मिनट की नमाज के लिए ये?
उन्होंने आगे लिखा, ''क्या अब कोई भी फेस्टिवल भारत की सड़क पर नहीं होगा?'' इसके बाद कॉमेडियन का यह पोस्ट वायरल हो गया है।
मेरठ में पुलिस-प्रशासन ने कहा है कि किसी भी हाल में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। अगर किसी ने पढ़ने की कोशिश की तो उसपर केस दर्ज हो और साथ ही उसका पासपोर्ट और लाइसेंस तक रद्द कर दिया जाएगा।
मुनव्वर का विवादों से पुराना नाता रहा है। 2021 में स्टैंडअप परफॉर्मेंस के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में जेल तक जाना पड़ा था। वह महीनेभर से ज्यादा समय तक जेल में रहे और फिर उन्हें जमानत मिली थी।
कुछ समय पहले ही मुनव्वर मक्का भी गए थे, जहां उन्होंने उमरा किया था। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। मुनव्वर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है मक्का। अल्लाह सबको यहां बुलाए और दुआ आप सबके लिए मैंने की है। मुझे भी अपनी दुआ में याद रखना।