Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunawar Faruqui reveals why he chose to do an intimate wedding with mehzabeen coatwala and his views on dowry

मुनव्वर फारुकी ने बताई महजबीन से गुपचुप शादी करने की वजह, बोले- मैं डरा हुआ हूं

  • कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में दहज प्रथा पर बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने महजबीन कोटवाला और उनकी शादी पर भी खुलकर बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
मुनव्वर फारुकी ने बताई महजबीन से गुपचुप शादी करने की वजह, बोले- मैं डरा हुआ हूं

मुनव्वर फारुकी ने अपनी और महजबीन कोटवाला की शादी के बारे में खुलकर बात की। मुनव्वर ने कहा हाल ही में दिए धार्मिक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने इस तरह गुपचुप तरीके से शादी क्यों की। इतना ही नहीं, मुनव्वर ने दहेज प्रथा पर भी अपने विचार रखे। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

‘मैं धन्य हूं’

सना खान और मुफ्ती अनस के धार्मिक पॉडकास्ट में जब मुनव्वर आए तब मुफ्ती अनस ने बताया कि मुनव्वर अक्सर अपने परिवार और गांव के अन्य लोगों की आर्थिक मदद करते रहते हैं। इस पर मुनव्वर ने कहा, “अगर कोई आपके पास आता है, तो उसे खाली हाथ न जाने दें। अगर अल्लाह ने उसे आपके पास भेजा है, तो उसकी मदद करें। हम ये सब अपने साथ नहीं ले जा सकते इसलिए अफसोस रह जाता है। इससे अच्छा है कि कहीं मौका मिले तो हाथ को देने वाला रखो। शायद आज मैं देने में सक्षम इसलिए हूं क्योंकि यह उनकी किस्मत है कि मैं धन्य हूं।”

‘मुझे डर लगता है’

मुनव्वर ने दहेज पर कहा, “दहेज मत दो। शादियों पर ज्यादा खर्च मत करो। मुझे ऐसे लोग मिले हैं जो कहते हैं कि उन्हें अपने बच्चे की शादी के लिए पैसे की जरूरत है। मैंने खुद शादी की है, लेकिन मैंने बहुत छोटा-सा फंक्शन किया था। मैं अब वास्तव में डरा हुआ हूं, हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो? मुझे डर लगता है नजर से, उतना डर शायद मौत से भी नहीं लगता इसलिए मैं हमें दूसरों की नजरों से दूर रखने की कोशिश करता हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें