हसनपुर के युवक की मेरठ मार्ग पर हादसे में मौत, साथी गंभीर
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव निवासी युवक की मेरठ मार्ग पर हादसे में मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बिना कानूनी कार्रवाई शव का द

क्षेत्र के गांव निवासी युवक की मेरठ मार्ग पर हादसे में मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बिना कानूनी कार्रवाई शव का दफीना कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती खुर्द निवासी असलम का 22 वर्षीय बेटा अब्दुल कादिर मेरठ के एक निजी अस्पताल में नियोनेशनल इंटेंसिव केयर यूनिट यानी कि एनआईसीयू चलाता था। शनिवार की देर रात वह अपने गांव निवासी साथी नादिर पुत्र इब्लेहसन के साथ मेरठ क्षेत्र के गांव सरूरपुर में आयोजित जलसे में शामिल होने आया था। देर रात दोनों दोस्त बाइक से मेरठ लौट रहे थे।
परिजनों के मुताबिक जैसे ही उनकी बाइक गढ़मुक्तेश्वर-मेरठ मार्ग पर दौताई-पोपाई गांव के बीच पहुंची कि ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय अब्दुल कादिर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल नादिर का उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मेरठ पहुंच गए। बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव गांव ले आए। रविवार को बेहद गमगीन माहौल में शव सुपुर्द-ए -खाक कर दिया गया। अब्दुल कादिर चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत से बहन कासिफा व मां साजदा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।