Vigilante Justice Mob Kills Two Robbers in Dalsingsarai Store Heist 13 वर्ष पूर्व भी भीड़ ने इसी दुकान पर एक बदमाश को मार डाला था, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsVigilante Justice Mob Kills Two Robbers in Dalsingsarai Store Heist

13 वर्ष पूर्व भी भीड़ ने इसी दुकान पर एक बदमाश को मार डाला था

दलसिंहसराय में एक स्टोर पर लूट के दौरान लोगों ने दो बदमाशों को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के समय बदमाशों ने फायरिंग की और ग्राहकों के साथ मारपीट की। स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 19 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
13 वर्ष पूर्व भी भीड़ ने इसी  दुकान पर एक बदमाश को मार डाला था

दलसिंहसराय। बेखौफ हो चुके बदमाश शहर में आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब इसको लेकर लोगों को गुस्सा भी फूट पड़ा है। लोग अब खुद कानून को हाथ में लेने लगे है। इसी का नतीजा है कि रविवार की देर शाम आनंद स्टोर पर हुई लूट में लोगों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। वहीं दो बदमाशों की पीट पीट कर हत्या कर दी। हालांकि आनंद स्टोर पर यह पहली घटना नहीं है। वर्ष 2012 में भी लूट कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। बदमाश की पहचान मिंटू पासवान के रूप में हुई थी।

इस घटना के बाद लगातार आनंद स्टोर सह मुरही मिल में लूटपाट की घटना रुक रुक कर होती रहती थी। हर बार बदमाश बड़े आराम से लूट कर फरार हो जाते थे। करीब 13 वर्ष बाद फिर आनंद स्टोर में लूटपाट कर रहे बदमाशों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। आनंद स्टोर में वर्ष 2018 में नगद सहित तीन लाख रुपए की लूट हुई थी। वही वर्ष 2022 में डेढ़ लाख रुपए के साथ बदमाशों ने दुकान से काजू के साथ साथ कीमती किराना की समान लूट कर फरार हो गया था। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई। वही मौके पर टीम ने कई राउंड खोका बरामद किया है। इसके अलावा खून के नमूने लिए जा रहे है। लोगों ने दिखाई दिलेरी, जान पर खेलकर दो को पकड़ा लोगों ने बताया कि चार बदमाशों में से दो दुकान के अंदर घुसे और लूटपाट करने लगे। इस दौरान दुकान में मौजूद ग्राहकों से भी मारपीट की गई। भागने के दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। इसके बावजूद दुकान के कर्मी और आसपास के लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों ने दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।