बिजली-पानी पर एसपी कोठी के पास गिरिडीह-डुमरी रोड जामम
गिरिडीह में लोग दो दिन से बिजली और पानी की कमी से परेशान होकर सड़क पर उतरे। उन्होंने एसपी कोठी के पास गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने बिजली और पानी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। अंततः...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। दो दिन से बिजली और पानी संकट से जूझ रहे लोगों का सब्र रविवार को जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने रविवार संध्या शहर के एसपी कोठी के समीप गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। जाम में शामिल पुरुष और महिलाओं ने बिजली और पानी विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की। कहा कि बिजली और पानी संकट ने जीना मुश्किल कर दिया है। सूचना पर नगर थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची। हालांकि इसके पहले ही जामकर्ताओं ने सड़क जाम को खोल दिया। इसके बाद आवागमन सुचारु हुआ। दरअसल सड़क जाम की सूचना मिलते ही विभाग ने तत्परता दिखाई और मिस्त्री को संकट से निजात दिलाने को कहा।
इस पर मिस्त्री ने बिजली खंभे पर चढ़कर प्रभावित क्षेत्र की बिजली चालू कर दी। यह देखकर लोगों ने जाम स्वत: हटा लिए। मौके पर पहुंची टाउन पुलिस ने जामकर्ताओं से बातकर उनकी समस्याएं जानी। 40 घर है, न बिजली और न पानी: हारुण डोम, चंदन डोम, रंजीत डोम ने कहा कि दो दिन से बिजली और पानी नहीं है। नाला-नाली भी गंदा है। ऐसे में मच्छरो ने जीना मुश्किल कर दिया है। शनिवार को आंधी और बारिश के बाद से बिजली गायब है। रविवार को दूसरे दिन भी जब बिजली नहीं आई और सप्लाई नलों से भी पानी नहीं आया तो लोगों का सब्र जवाब दे गया। बाध्य होकर लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा। कहा कि इसके पूर्व बिजली और पानी विभाग को कई बार मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उधर से कोई सुनवाई नहीं हुई और न समस्या पर हल निकाला गया। कहा कि वर्तमान में यहां 40 घर है। इसमें न तो सुचारु बिजली मिलती है और न पानी। नगर निगम को कई बार पानी टंकी लगाने की मांग की गई, लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया गया। बिजली भी इन 40 घरों को सुचारु नहीं मिलता है। पानी के लिए महिलाओं को दूसरे मोहल्ले जाना पड़ता है। वहां भी परेशानी होती है। दूसरे मोहल्ले के लोग पानी लेने से मना कर देते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।