Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTriptii Dimri Recalls Intense Rape Scene From Bulbbul says after every scene Director Anvita Dutt Guptan comes and cry

रेप सीन शूट करते वक्त लगता था डर, तृप्ति बोलीं- डायरेक्टर उनके पास आकर रोती थीं

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म बुलबुल को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाए रेप सीन्स को शूट करने के बाद फिल्म की डायरेक्टर उनके पास आकर उनसे माफी मांगती थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 09:26 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल के बाद से ही अक्सर खबरों में रहती हैं। फिल्म एनिमल से तृप्ति डिमरी को पहचान मिली, लेकिन उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू श्रीदेवी की फिल्म मॉम के साथ किया था। इसके बाद, तृप्ति डिमरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म बुलबुल में नजर आई थीं। अब हाल ही में तृप्ति डिमरी ने अपनी फिल्म बुलबुल को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि हर कोई उन्हें यह फिल्म करने से मना कर रहा था। साथ ही, तृप्ति ने फिल्म में दिखाए गए रेप सीन्स को लेकर भी बात की। 

'रेप सीन्स के वक्त अलग लेवल का डर होता है'

रणवीर अल्लाहबादिया के साथ खास बातचीत में तृप्ति ने बताया कि फिल्म में हर रेप सीन शूट होने के बाद फिल्म की डायरेक्टर अन्विता दत्त गुप्तन उनके पास आती थीं और माफी मांगती थीं। उनके पास बैठ के रोती थीं। उन्होंने बताया, "रेप सीन्स बहुत इंटेंस थे। बातें करते टाइम सीन के बारे में ऐसा लगता है, नॉर्मल है। हो जाएगा ये। लेकिन जब आप वो सीन शूट कर रहे होते हैं तो अलग लेवल का डर आता है। एक एक्टर के तौर पर आपको पता होता है कि आप भाग नहीं सकते हैं।"

सीन्स के बाद तृप्ति के पास आकर रोती थीं डायरेक्टर

उन्होंने आगे बताया, "वो बहुत डरावना था, अजीब था, लेकिन राहुल बोस को मैं इस चीज का श्रेय देती हूं कि उन्होंने मुझे कंफर्टेबल महसूस कराया। जैसे ही सीन कट होता था, वो टॉपिक बदल देते थे या मेरे साथ गेम्स खेलने लगते थे। ताकि मैं यह ना सोचो की सीन में क्या हो रहा है। मेरी डायरेक्टर हर सीन के बाद मेरे पास आती थीं, बैठती थीं और रोती थीं। वो मुझसे माफी मांगते हुए कहती थीं कि मुझे माफ करना मैं आपसे ऐसा करवा रही हूं, लेकिन यह बस फिल्म के लिए है।"

तृप्ति को लोगों ने फिल्म करने से किया था मना

तृप्ति ने बताया कि जब उन्हें यह फिल्म मिली थी तब सबने उन्हें बोला था कि यह फिल्म मत करो। उन्होंने बताया, "जब मेरा सिलेक्शन हुआ था, सबने बोला था मत करना क्योंकि लैला मजनू रिलीज हुई थी और वो हिट नहीं हुई थी। मेरा दिल टूट गया था। तो मैनें पैसों के लिए दोबारा कैटालॉग शूट करना शुरू कर दिया था। मुझे लगता था की जीवन फिर वहीं पहुंच गया है। मैनें दोबारा ऑडिशन देने शुरू किए, इस दौरान मुझे बुलबुल ऑफर हुई।"

तृप्ति ने बताया कि लोग उनसे बोलते थे कि अभी उन्होंने एक फिल्म की है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब वो यह छोटी फिल्म क्यों कर रही हैं?  तृप्ति ने कहा कि जब उन्हें रोल ऑफर हुआ और डायरेक्टर ने उन्हें पूरी कहानी सुनाई तब उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें