Soha Ali Khan Says She Has Disappointed Somebody By Not Having A Son बेटा नहीं होने की वजह से परिवार में कुछ होते हैं निराश, सोहा बोलीं- कई लोग खुश होते हैं, लेकिन..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSoha Ali Khan Says She Has Disappointed Somebody By Not Having A Son

बेटा नहीं होने की वजह से परिवार में कुछ होते हैं निराश, सोहा बोलीं- कई लोग खुश होते हैं, लेकिन...

सोहा अली खान जिनकी प्यारी से बेटी हैं इनाया, उनका कहना है कि बेटा नहीं होने की वजह से परिवार के कुछ लोग निराश हैं। हालांकि कुछ तो काफी खुश होते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
बेटा नहीं होने की वजह से परिवार में कुछ होते हैं निराश, सोहा बोलीं- कई लोग खुश होते हैं, लेकिन...

सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की और दोनों की बेटी है इनाया। सोहा की बेटी काफी प्यारी हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। अब सोहा ने हाल ही में बताया कि कैसे परिवार में कई लोग ऐसे हैं जो निराश हैं कि एक्ट्रेस का बेटा नहीं है।

क्यों होते हैं निराश

सोहा ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आज के समय में भी चाहे कितना पढ़ा-लिखा परिवार हो, लेकिन वे आपसे उम्मीद करते हैं कि बेटा हो। मेरी बेटी है और मैं काफी खुश हूं, मेरे आस-पास भी कई लोग हैं जो खुश हैं, लेकिन कहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मुझसे निराश भी हैं।'

दादी का स्ट्रगल

सोहा ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे उनकी दादी ने पढ़ने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी दादी चाहती थीं बंगाल में एम ए करूं, लेकिन उन्हें करने नहीं दिया गया क्योंकि उस समय मर्दों को ही पढ़ने के लिए भेजा जाता था। महिलाओं को नहीं जाने दिया जाता था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी एम ए की फीस थी 50 रुपये। उनके पिता ने कहा कि मैं तुम्हें 50 रुपये साड़ी के लिए दूंगा, लेकिन उन्होंने जिद्द की उन्हें पढ़ना है। वह परिवार की पहली महिला हैं जिन्होंने एम ए किया है।’

शर्मिला की जर्नी को बताते हुए सोहा ने कहा, 'मेरी मां से हमेशा पूछा जाता था कि कैसे तुम्हारे पति ने तुम्हें काम करने दिया वो भी एक्ट्रेस के लिए क्योंकि तब कहा जाता था कि अच्छी लड़कियां एक्ट्रेस नहीं बनती हैं।'

ये भी पढ़ें:सोहा अली खान ने कश्मीरी पंडित कुणाल के साथ की महाशिवत्री की पूजा

देर से शादी करने पर बोलीं सोहा

सोहा ने आगे खुद को लेकर कहा, 'मैंने 36 की उम्र में शादी की, लेकिन कभी किसी ने मुझसे सवाल नहीं किया। यहां तक की बेबी प्लानिंग भी मैंने काफी देरी में की थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।